सुलतानपुर: प्रयाग-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटका बाजार के पास आंध्र प्रदेश के तीर्थयात्रियों की बस पर अचानक बरगद का पेड़ गिर पड़ा. इससे कई यात्री बस में फंस गए. घायलों की संख्या 25 के आसपास बताई जा रही है.
तीर्थयात्रियों पर काल बनकर गिरा बरगद-
- घटना गोसाईगंज थाना के क्षेत्र कटका बाजार की है.
- तीर्थयात्रियों की बस पर अचानक बरगद का पेड़ गिर गया.
- घायलों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम को तैनात कर दिया गया है.
- हादसे में टेंगेला वाली (45) व गोरिल राजू लंबा (40) निवासी मेरप्लाय जिला गोदावरी की मौत हो गई.
- घटनास्थल पर 4 से अधिक एंबुलेंस भेजी गई है.
कटका में निजी तीर्थयात्री बस हादसे का शिकार हुई है. बरगद का पेड़ बस पर गिरने से लगभग 20 से 25 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. दो की मौत हो चुकी है. घायलों के इलाज के लिए दो डॉक्टर समेत स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौके पर भेज दी गई है.
डॉ. सीवीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी