सुलतानपुर: पैसे के लेनदेन के पुराने विवाद में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रात के अंधेरे में घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. जिनको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
कई दिन से चल रही थी रेकी
अखंड नगर थाना क्षेत्र के पौधन रामपुर गांव निवासी जितेंद्र उर्फ पिंटू सिंह पुत्र राजाराम सिंह का ट्रांसपोर्ट कारोबार है. सोमवार की रात लगभग 11:00 बजे कादीपुर-अखंडनगर रोड पर उड़री गांव के निकट अज्ञात हमलावरों ने जितेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक जितेंद्र रोज रात में लगभग 11 बजे घर जाते थे. उनकी पहले से रेकी की गई थी, जिसके आधार पर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.
इसे भी पढ़ें- जब ग्रामीणों का फूटा गुस्सा...यूं जान बचाकर भागती नजर आई पुलिस
बेटे की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
मृतक पिंटू सिंह के बेटे आदर्श उम्र 14 वर्ष ने पुलिस के सामने पहुंचकर लेन-देन के विवाद की पूरी बात बताई. जिसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस घटना के बारे में अखंडनगर थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कारोबार के दौरान पंकज जायसवाल, धीरज, रामप्यारे और रमेश वर्मा से पिंटू का पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. जिसकी वजह से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी. बीते दिनों पिंटू को धमकी भी दी गई थी. पंकज, धीरज, रामप्यारे और रमेश वर्मा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.