सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. प्रयाग-अयोध्या बाईपास पर ट्रेलर ने ई-रिक्शा को रौंद दिया. जिसमें 5 लोगों की मौके मौत हो गई. वहीं, 3 लोग की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की जानकारी पर डीएम रवीश गुप्ता और एसपी सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना.
प्रयाग से अयोध्या की तरफ जा रहा ट्रेलर बाईपास पर अनियंत्रित हो गया और कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव के निकट सन इंटरनेशनल स्कूल के पास ई-रिक्शा को रौंद दिया. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय नेकराही से आ रही फूलकली उम्र 60 वर्ष पत्नी तेजई , राजेंद्र 45 वर्ष पुत्र की झूरी, रघुवीर 55 वर्ष पुत्र बदलू, निर्मला 52 वर्ष पत्नी रघुवीर समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, ई रिक्शा पर सवार अन्य 3 लोग भी घायल हो गए. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए गोसाईगंज, कोतवाली देहात समेत नगर कोतवाली पुलिस बचाव और राहत कार्य में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के साथ जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे. जहां पर चिकित्सा अधिकारियों के साथ घायलों के चल रहे इलाज का जायजा लिया. इस दौरान मृतक के गांव में कोहराम मच गया है.
डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ट्रेलर को पकड़ लिया गया है और चालक को हिरासत में लिया गया है. विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के अनियंत्रित होने से यह हादसा घटित हुआ है. पीड़ित परिजनों को अवगत कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. तीन घायलों में से एक को रेफर किया गया है. वहीं, दूसरे का सीटी स्कैन कराया जा रहा है.
फिरोजाबाद में सड़क हादसे में 20 घायल
फिरोजाबाद में रामगढ थाना क्षेत्र के गांव चनौरा के पास सड़क हादसे में 20 श्रमिक घायल हो गए. सभी को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल ज्यादातर श्रमिकों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इसे भी पढे़ं- रफ्तार ने ली जान, फ्लाईओवर से गिरकर तीन की मौत, देखें वीडियो