सुलतानपुर: एसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर व्यापारी को गोली मारे जाने और उससे लूट की घटना के बाद दर्जनों व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया. साथ ही मामले का खुलासा न किए जाने को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया. व्यापारियों ने कहा कि अमूमन गलत खुलासे हो जाते हैं जिससे बेगुनाह को आरोपी बना दिया जाता है. असल अपराधी घूमते रहते हैं. कृपया इस मामले में ऐसा ना किया जाए.
दरअसल, सुलतानपुर में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के आवास के ठीक सामने स्थित फ्लाईओवर पर व्यापारी के सीने में गोली मारी गई थी. इसके बाद व्यापारी अमित गुप्ता को इलाज के लिए गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया था जहां ऑपरेशन के बाद उनकी हालत में सुधान होने की बात कही जा रही है.
वहीं, पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान बदमाशों ने व्यापारी से 15,000 की लूट भी की थी लेकिन अब तक पुलिस द्वारा मामले का खुलासा नहीं किया गया है. इसके चलते व्यापारियों में रोष है. वह शनिवार को खुलासे की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर के पास पहुंचे और मामले के जल्द खुलासे की मांग की.
यह भी पढ़ें- एंटी रोमियो स्क्वाड ने संभाला मोर्चा तो घरों में दुबके शोहदे
ज्ञापन देने वाले व्यापारियों में जिला प्रभारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, राकेश अग्रहरी, राजेंद्र अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप