ETV Bharat / state

सुलतानपुरः आकाशीय बिजली की चपेट में आने से संविदाकर्मी समेत तीन की मौत - आकाशीय बिजली से सुलतानपुर में मौत

यूपी के सुलतानपुर जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से संविदा बिजलीकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इस आपदा से जिला में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन आकलन के बाद मुआवजा देने की तैयारी कर रहा है.

etv bharat
आकाशीय बिजली से मौत.
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 8:35 PM IST

सुलतानपुरः जिले में बादलों के गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरने से बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी और किसान समेत तीन की मौत हो गई. एक साथ तीन मौत होने से जिले में हड़कंप का माहौल है. मामला जयसिंहपुर और मोतिगरपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बरौंसा चौराहे के निकट बौरहा का पुरवा गांव से जुड़ा हुआ है. शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे बिजली का तार ठीक करने संविदा कर्मचारी जगरूप पुत्र राम जियावन निवासी उघरपुर थाना गोसाईगंज और महेंद्र कुमार निवासी शुक्रईया थाना गोसाईगंज गए थे. बिजली की खराबी ठीक करने के दौरान दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर जगरूप पुत्र राम जियावन और महेंद्र कुमार पुत्र खेदू की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है.

वहीं दूसरी घटना मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के विभारपुर गांव से जुड़ी हुई है. किसान रामदयाल (40) अपने गांव में था. अचानक आकाशीय बिजली गिरने से इनकी भी मौत हो गई. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिला अधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी क्षति का आकलन करने में जुटे हुए हैं. पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की तैयारी भी की जा रही है.

सुलतानपुरः जिले में बादलों के गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरने से बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी और किसान समेत तीन की मौत हो गई. एक साथ तीन मौत होने से जिले में हड़कंप का माहौल है. मामला जयसिंहपुर और मोतिगरपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बरौंसा चौराहे के निकट बौरहा का पुरवा गांव से जुड़ा हुआ है. शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे बिजली का तार ठीक करने संविदा कर्मचारी जगरूप पुत्र राम जियावन निवासी उघरपुर थाना गोसाईगंज और महेंद्र कुमार निवासी शुक्रईया थाना गोसाईगंज गए थे. बिजली की खराबी ठीक करने के दौरान दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर जगरूप पुत्र राम जियावन और महेंद्र कुमार पुत्र खेदू की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है.

वहीं दूसरी घटना मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के विभारपुर गांव से जुड़ी हुई है. किसान रामदयाल (40) अपने गांव में था. अचानक आकाशीय बिजली गिरने से इनकी भी मौत हो गई. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिला अधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी क्षति का आकलन करने में जुटे हुए हैं. पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की तैयारी भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.