सुलतानपुरः जिले में बादलों के गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरने से बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी और किसान समेत तीन की मौत हो गई. एक साथ तीन मौत होने से जिले में हड़कंप का माहौल है. मामला जयसिंहपुर और मोतिगरपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बरौंसा चौराहे के निकट बौरहा का पुरवा गांव से जुड़ा हुआ है. शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे बिजली का तार ठीक करने संविदा कर्मचारी जगरूप पुत्र राम जियावन निवासी उघरपुर थाना गोसाईगंज और महेंद्र कुमार निवासी शुक्रईया थाना गोसाईगंज गए थे. बिजली की खराबी ठीक करने के दौरान दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर जगरूप पुत्र राम जियावन और महेंद्र कुमार पुत्र खेदू की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है.
वहीं दूसरी घटना मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के विभारपुर गांव से जुड़ी हुई है. किसान रामदयाल (40) अपने गांव में था. अचानक आकाशीय बिजली गिरने से इनकी भी मौत हो गई. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिला अधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी क्षति का आकलन करने में जुटे हुए हैं. पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की तैयारी भी की जा रही है.