सुलतानपुर: जिले में बदमाशों का कहर लगातार जारी है. ऐसा ही एक वाकया अखंडनगर थाना क्षेत्र में 31 अक्टूबर को घटित हुआ, जिसमें राहगीर के साथ लूट की वारदात की गई. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने राहगीर को गोली मार दी थी. जहां पांच दिन बाद इलाज के दौरान राहगीर की मौत हो गई थी. वहीं मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बदमाशों ने राहगीर को मारी गोली
बीते 31 अक्टूबर को अखंडनगर थाना क्षेत्र में राहगीर मनीराम सजनपुर के रास्ते जा रहा थे. इसी बीच तीन युवकों ने मनीराम का मोबाइल छीनने का प्रयास किया था. इस पर मनीराम के विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी. घायल हालत में मनीराम को अंबेडकरनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. पांच दिन बाद इलाज के दौरान मनीराम की मौत हो गई.
मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े तीनों आरोपियों के पास से असलहा, बाइक, कारतूस बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-संतकबीरनगर: डीएम ने खेत में पहुंचकर काटी धान की फसल
अखंडनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक राहगीर जा रहा था. इस दौरान उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया. विरोध करने पर उसे गोली मार दी गई. जिसके बाद अंबेडकर नगर से लखनऊ रेफर होने के दौरान राहगीर की मौत हो गई. मामले में तीनों हत्यारों को पकड़ लिया गया है. इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
-अनुराग वत्स,पुलिस अधीक्षक