सुलतानपुर: जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने खाकी को बदनाम कर रखा है. अब शातिर चोर पुलिस की वर्दी पहनकर बाइक चोरी कर रहे हैं. इसका वायरल वीडियो सामने आया है.
शहर में चोरों ने चोरी का नया फंडा अपनाया है. पुलिस की वर्दी पहकर चोरी की (Bike stolen wearing uniform in Sultanpur) कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिला अस्पताल में खड़ी 2 बाइकें पुलिस की वर्दी पहने चोर ले गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद खुलासा हुआ. हालांकि, पुलिस अभी तक इन चोरों को नहीं पकड़ पाई है. इस स्ट्रैटजी के तहत कोतवाली नगर के आस-पास चोरों ने दो बाइकें खाकी पहनकर पार कर दी.
कुड़वार थानाक्षेत्र के नौगवातीर निवासी सुनील यादव 23 दिसंबर को बाइक संख्या यूपी 44 एसी 1471 से मरीज को देखने जिला अस्पताल पहुंचे थे. वे अस्पताल में बाइक खड़ी कर मरीज से मिलने चले गए थे. करीब आधे घंटे बाद वापस लौटे तो उनकी बाइक चोरी (Thieves took bike wearing uniform in sultanpur) हो चुकी थी. तलाश करने के बाद पता चला कि एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में सुनील की बाइक को ले जा रहा था. पीड़ित सुनील ने घटना के संबंध में कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी.
सुलतानपुर जिला अस्पताल (Sultanpur District Hospital) के गेट पर ही पुलिस चौकी बनी हुई है. यहां दरोगा सिपाही सभी की ड्यूटी रहती है. इसके बावजूद भी आए दिन अस्पताल परिसर से वाहनों की चोरी होती रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार दिन भर चौकी से नदारद ही रहते हैं.
तत्कालीन एसपी शिवहरि मीणा के कार्यकाल में कोतवाली से महज दस कदम की दूरी पर गल्लामंडी क्षेत्र है. वहां से भी बाइक चोरी की घटना सामने आई थी. 17 फरवरी 2020 को वर्दी पहनकर आए चोरों ने बाइक पार कर दी थी. इस मामले में भी पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है. सुलतानपुर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि पहले वर्दी पहनकर चोरी हुए मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच पड़ताल कर ऐसे लोगों का पता लगाया जा रहा है, जो पुलिस की ड्रेस में यह आपराधिक कृत्य कर रहे हैं. विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है.