ETV Bharat / state

सुलतानपुर: इलाहाबाद बैंक के कैश काउंटर से व्यापारी का 80 हजार ले उड़ा टप्पेबाज - सुलतानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में इलाहाबाद बैंक से गुरूवार शाम एक टप्पेबाज व्यापारी को 80 हजार रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया. घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस ने कोतवाली थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है.

बैंक में व्यापारी के साथ टप्पेबाजी
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 2:40 AM IST

सुलतानपुर: जनपद मुख्यालय के इलाहाबाद बैंक से गुरूवार शाम एक टप्पेबाज व्यापारी को 80 हजार रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया. व्यापारी अपने एक अन्य सहयोगी के साथ बैंक में पैसे जमा करने गया था. घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस ने कोतवाली थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है. घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है.

बैंक में व्यापारी के साथ टप्पेबाजी.

बैंक में व्यापारी के साथ टप्पेबाजी

  • कोतवाली नगर के ठठेरी बाजार निवासी व्यापारी शुभम कसौधन इलाहाबाद बैंक में पैसे जमा करने गए थे.
  • शुभम कसौधन लाइन में खड़े थे, इसी बीच एक टप्पेबाज बीच में आया और झांसा देते हुए 80 हजार रुपये पार कर गया.
  • घटना को अंजाम देने के बाद एक अन्य साथी के साथ टप्पेबाज फरार हो गया.
  • टप्पेबाज के सिर में टोपी लगे होने से उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है.
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की पड़ताल में जुटी हुई है

शुभम कसौधन निवासी ठठेरी बाजार बैंक में पैसा जमा करने गए थे, इसी बीच उनके साथ ₹80000 गायब हो गए. मामले का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
सतीश चंद्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर

सुलतानपुर: जनपद मुख्यालय के इलाहाबाद बैंक से गुरूवार शाम एक टप्पेबाज व्यापारी को 80 हजार रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया. व्यापारी अपने एक अन्य सहयोगी के साथ बैंक में पैसे जमा करने गया था. घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस ने कोतवाली थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है. घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है.

बैंक में व्यापारी के साथ टप्पेबाजी.

बैंक में व्यापारी के साथ टप्पेबाजी

  • कोतवाली नगर के ठठेरी बाजार निवासी व्यापारी शुभम कसौधन इलाहाबाद बैंक में पैसे जमा करने गए थे.
  • शुभम कसौधन लाइन में खड़े थे, इसी बीच एक टप्पेबाज बीच में आया और झांसा देते हुए 80 हजार रुपये पार कर गया.
  • घटना को अंजाम देने के बाद एक अन्य साथी के साथ टप्पेबाज फरार हो गया.
  • टप्पेबाज के सिर में टोपी लगे होने से उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है.
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की पड़ताल में जुटी हुई है

शुभम कसौधन निवासी ठठेरी बाजार बैंक में पैसा जमा करने गए थे, इसी बीच उनके साथ ₹80000 गायब हो गए. मामले का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
सतीश चंद्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर

Intro:शीर्षक : सुलतानपुर : इलाहाबाद बैंक के कैश काउंटर से व्यापारी का 80 हजार ले उड़ा टप्पेबाज।



एंकर : सुल्तानपुर जिला मुख्यालय के इलाहाबाद बैंक से सरे शाम एक टप्पे बाज व्यापारी को 80000 का चूना लगाकर फरार हो गया। व्यापारी अपने एक अन्य सहयोगी के साथ बैंक में पैसे जमा करने गया था। गुरुवार की घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस ने कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टपे बाज की तलाश की जा रही है । घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।


Body:वीओ : कोतवाली नगर के ठठेरी बाजार निवासी व्यापारी शुभम कसौधन इलाहाबाद बैंक में पैसे जमा करने गए थे। वह कतार में खड़े थे। इसी बीच एक टप्पे बाज बीच में आया और झांसा देते हुए ₹80000 पार कर गया । घटना को अंजाम देने के बाद एक अन्य साथी के साथ टप्पे बाद फरार हो गया। टप्पे वाज के सिर में टोपी लगे होने से उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है । हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की पड़ताल में जुटी हुई है।


बाइट : क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला बताते हैं कि शुभम कसौधन निवासी ठठेरी बाजार बैंक में पैसा जमा करने गए थे। इसी बीच उनके साथ ₹80000 गायब हो गए। बैंक के कैश से गायब हुए मामले को मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।


Conclusion:वाइस ओवर : बस स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर हुई टप्पे बाजी की घटना ने व्यापारियों को परेशान कर दिया है । बैंक प्रबंधन की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में आ गई है। कैश काउंटर के अंदर से ₹80000 की टप्पे बाजी ने अफसरों के माथे पर पसीना ला दिया है । देखना यह है कि तपे बाजी की इस घटना का पर्दाफाश पुलिस कितने दिन में करती है।






आशुतोष मिश्रा सुल्तानपुर 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.