सुलतानपुर: जनपद मुख्यालय के इलाहाबाद बैंक से गुरूवार शाम एक टप्पेबाज व्यापारी को 80 हजार रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया. व्यापारी अपने एक अन्य सहयोगी के साथ बैंक में पैसे जमा करने गया था. घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस ने कोतवाली थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है. घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है.
बैंक में व्यापारी के साथ टप्पेबाजी
- कोतवाली नगर के ठठेरी बाजार निवासी व्यापारी शुभम कसौधन इलाहाबाद बैंक में पैसे जमा करने गए थे.
- शुभम कसौधन लाइन में खड़े थे, इसी बीच एक टप्पेबाज बीच में आया और झांसा देते हुए 80 हजार रुपये पार कर गया.
- घटना को अंजाम देने के बाद एक अन्य साथी के साथ टप्पेबाज फरार हो गया.
- टप्पेबाज के सिर में टोपी लगे होने से उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है.
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की पड़ताल में जुटी हुई है
शुभम कसौधन निवासी ठठेरी बाजार बैंक में पैसा जमा करने गए थे, इसी बीच उनके साथ ₹80000 गायब हो गए. मामले का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
सतीश चंद्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर