सुलतानपुर: जनपद में चोरों के हौसले बुलंद है. आए दिन चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस भी इनपर शिकंजा कस रही है. कुछ ऐसा की मामला गुरुवार को सुलतानपुर से सामने आया है. यहां गोसाईगंज पुलिस ने 7 साल के विश्वसनीय ड्राइवर को 15 लाख की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले का खुलास करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का नगद देने की घोषणा की गई है.
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित फरीदीपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार दुबे के घर पर 29 दिसंबर की रात चोरों ने धावा बोलकर 15.67 लाख रुपये के जेवरात पार कर दिए थे. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विवेचना शुरू की थी. इस दौरान गोसाईगंज कोतवाल राघवेंद्र रावत को पूरे मामले की जांच दी गई थी. इसी के चलते उन्होंने 7 साल का अति विश्वसनीय गाड़ी चालक हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की. जिसपर उसने अपने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि पति-पत्नी हरिद्वार दर्शन करने गए थे. उसी दौरान उसने घर से 15 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही मौके से जेवर भी उठाए थे.
इसके बाद पीड़ित के ड्राइवर राजीव कुमार मिश्रा पुलिस को रीखपुर स्थित एक मकान में लेकर गया. जहां उसने बताया 'मैं और मेरा साथी चोरी करके जो सामान लाए थे. इस मकान के दाहिने तरफ कूड़े के ढेर के बगल गढ्ढा खोदकर गाड़ दिया था. खोदने पर सभी सामान और पैसे पन्नी में रखे मिले. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया गया है. जबकि उसका साथी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश लगातार जारी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कहा कि कोतवाल राघवेंद्र रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम को ₹20000 नगद इनाम की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें-