सुलतानपुर: सरकार अपराध पर अंकुश लगाने के लिये अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चला रही है. आये दिन बदमाश इनकाउंटर में गोलियों का निशाना बन रहे हैं, लेकिन सत्ताधारियों को इस सबका खौफ नहीं है तभी तो सुलतानपुर में भाजपा जिला महामंत्री ने साथियों के साथ मिलकर पीडब्लूडी के ठेकेदार की पिटाई कर दी. उससे भी दिल नहीं भरा तो गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने घायल ठेकेदार के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर विवेचना शुरू कर दिया है.
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र का मामला
मामला जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है. कोतवाली क्षेत्र के तेरये निवासी चंदन सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि लंभुआ विधानसभा में हमारे पिता ने लोक निर्माण विभाग का ऑनलाइन टेंडर डाला था. टेंडर उनको आवंटित भी हो गया था. आरोप है कि कुड़वार थानाक्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर निवासी शैलेंद्र कुमार मिश्र पुत्र बचई मिश्रा व कोतवाली नगर के पंचरस्ता निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ बब्लू भी ठेकेदारी करते हैं. ये लोग मेरे पिता पर टेंडर वापस लेने का दबाव बना रहे थे. पिता ने टेंडर देने से मना किया तो 22 नवंबर को कामतागंज से पिता के वापस घर लौटते समय इन लोगों ने रेलवे क्रासिंग के पास उन पर हमला कर दिया. लात-घूंसों से उन्हें मारा-पीटा.
चंदन का आरोप है कि कि बबलू ने कहा कि मैं भाजपा का जिला महामंत्री हूं. मुझ से बिना पूछे टेंडर लेने की हिम्मत कैसे हो गई. उन्होंने कहा टेंडर वापस ले लो नहीं तो जान से खत्म कर देंगे. चंदन ने बताया कि पिता घर आये और जब वे थाने जा रहे थे तो परसरामपुर डेरी के पास पिता के ऊपर स्कार्पियों गाड़ी चढ़ा दी. मैं स्वयं बाइक से था मैने घटना आंखों से देखा तत्काल पिता को सीएचसी पहुंचाया. जहां से डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
कोमा में है ठेकेदार
जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था में डॉक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. जहां वे अब भी कोमा में हैं. इस बाबत लंभुआ कोतवाली के प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मेडिकल समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- राकेश टिकैत के आरोपों पर बोले बीजेपी विधायक, कहा- झूठ बोल रहे हैं टिकैत