ETV Bharat / state

सुलतानपुर: जिला अस्पताल में इलाज के अभाव में किशोरी की मौत

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में डॉक्टरों और नर्सों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जिला अस्पताल में समय पर इलाज न मिल पाने की वजह से एक किशोरी की मौत हो गई, जिससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

teenager died due to lack of treatment in sultanpur
सुलतानपुर जिला अस्पताल में इलाज के अभाव में किशोरी की मौत.
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:03 PM IST

सुलतानपुर: जिला अस्पताल में चिकित्सक और नर्सों की लापरवाही से एक किशोरी की मौत हो गई. समय पर दवा और इंजेक्शन नहीं दिए जाने को मुद्दा बनाते हुए परिजनों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया. लगभग आधे घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा. चिकित्सीय सेवाएं बाधित रहीं. मौके पर बीच-बचाव करने पहुंचे प्रभारी सीएमएस ने डॉक्टर और नर्स की लापरवाही मानते हुए डीएम और शासन को पत्र लिखने की बात कही है.

किशोरी की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा.

यह है पूरा मामला
जिले के चांदा थाना क्षेत्र निवासी देवाढ़ गांव की रहने वाली शिवांगी की तबीयत अचानक खराब हो गई. परिजन शुक्रवार की सुबह उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया. शिवांगी के तीमारदारों का आरोप है कि उसको सांस लेने में समस्या हो रही थी, जिसे देखने में डॉक्टर और नर्स लापरवाही बरत रहे थे. इसी वजह से उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद निषाद नेता रेखा निषाद मौके पर पहुंची और वहां परिजनों के साथ जमकर हंगामा किया. मामले के बीच बचाव के लिए सीएमएस डॉक्टर सुधीर कुमार गोयल मौके पर पहुंचे. उन्होंने माना कि इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉ. राम धीरेंद्र और स्टाफ नर्स की लापरवाही के नाते किशोरी की मौत हुई है.

ये भी पढे़ं: सुलतानपुर: पशु टीकाकरण अभियान को हरी झंडी, जियो टैगिंग से निखरेंगी नस्लें

मृतक किशोरी शिवांगी के मामा रामसूरत निषाद कहते हैं कि सुबह 6:00 बजे से मैं चिल्ला रहा हूं कि बेटी का इलाज कर दीजिए. उसकी सांस फूल रही थी. हम लोग रो रहे थे, लेकिन चिकित्सकों ने एक नहीं सुनीं. जिला अस्पताल में इतनी सुविधाएं होने के बाद भी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी इलाज में लापरवाही बरत रहे हैं. वहीं किशोरी की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंची रेखा निषाद की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत फिजिशियन डॉक्टर राम देवेंद्र और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जमकर नोकझोंक हुई.

जांच में प्रथम दृष्टया इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉ. राम धीरेंद्र और स्टाफ नर्स दोषी पाई गई हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी व शासन को पत्र लिखा जाएगा. प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
डॉ. सुधीर कुमार गोयल, प्रभारी मुख्य चिकित्साधीक्षक

सुलतानपुर: जिला अस्पताल में चिकित्सक और नर्सों की लापरवाही से एक किशोरी की मौत हो गई. समय पर दवा और इंजेक्शन नहीं दिए जाने को मुद्दा बनाते हुए परिजनों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया. लगभग आधे घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा. चिकित्सीय सेवाएं बाधित रहीं. मौके पर बीच-बचाव करने पहुंचे प्रभारी सीएमएस ने डॉक्टर और नर्स की लापरवाही मानते हुए डीएम और शासन को पत्र लिखने की बात कही है.

किशोरी की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा.

यह है पूरा मामला
जिले के चांदा थाना क्षेत्र निवासी देवाढ़ गांव की रहने वाली शिवांगी की तबीयत अचानक खराब हो गई. परिजन शुक्रवार की सुबह उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया. शिवांगी के तीमारदारों का आरोप है कि उसको सांस लेने में समस्या हो रही थी, जिसे देखने में डॉक्टर और नर्स लापरवाही बरत रहे थे. इसी वजह से उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद निषाद नेता रेखा निषाद मौके पर पहुंची और वहां परिजनों के साथ जमकर हंगामा किया. मामले के बीच बचाव के लिए सीएमएस डॉक्टर सुधीर कुमार गोयल मौके पर पहुंचे. उन्होंने माना कि इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉ. राम धीरेंद्र और स्टाफ नर्स की लापरवाही के नाते किशोरी की मौत हुई है.

ये भी पढे़ं: सुलतानपुर: पशु टीकाकरण अभियान को हरी झंडी, जियो टैगिंग से निखरेंगी नस्लें

मृतक किशोरी शिवांगी के मामा रामसूरत निषाद कहते हैं कि सुबह 6:00 बजे से मैं चिल्ला रहा हूं कि बेटी का इलाज कर दीजिए. उसकी सांस फूल रही थी. हम लोग रो रहे थे, लेकिन चिकित्सकों ने एक नहीं सुनीं. जिला अस्पताल में इतनी सुविधाएं होने के बाद भी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी इलाज में लापरवाही बरत रहे हैं. वहीं किशोरी की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंची रेखा निषाद की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत फिजिशियन डॉक्टर राम देवेंद्र और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जमकर नोकझोंक हुई.

जांच में प्रथम दृष्टया इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉ. राम धीरेंद्र और स्टाफ नर्स दोषी पाई गई हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी व शासन को पत्र लिखा जाएगा. प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
डॉ. सुधीर कुमार गोयल, प्रभारी मुख्य चिकित्साधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.