सुलतानपुरः जिले में ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसा कर 14 वर्षीय किशोर को मौत के घाट उतार दिए जाने का मामला सामने आया है. हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोभियारा गांव में होली के दिन गांव के ही एक व्यक्ति पर ट्रैक्टर से हत्या कर किशोर का शव जमीन में दफना देने का आरोप लगा है.
एसपी ऑफिस में महिलाओं ने किया मौन प्रदर्शन
किशोर की मौत के बाद बुधवार को ग्रामीण आंदोलित हो गए और समूह बनाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. यहां सड़क पर बैठकर मौन प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सूचना के बावजूद पुलिस ने मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की, नहीं तो मासूम की जान बच गई होती.
होली के दिन वारदात को अंजाम दिया
होली के दिन डोभियारा गांव में 14 वर्षीय मासूम सोहित उर्फ सुत्ते को ट्रैक्टर में घसीट कर मौत के घाट उतार दिए जाने के मामले में हलियापुर थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मुकदमे में विंदेश्वरी सिंह को अभियुक्त बनाया गया है, जो ट्रैक्टर के मालिक हैं. थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.
हमें इंसाफ दीजिए एसपी साहब
मृतक की मां ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. मृतक की मां ने मीडिया को बताया कि गांवे के विंदेश्वरी के बेटे ने मेरे बच्चे को ट्रैक्टर से मार डाला. ट्रैक्टर से उसका शरीर काट डाला और जमीन में बोरे में बांध करके गाड़ दिया. मुझे सूचना भी नहीं दी गई. 11:00 बजे रात तक हम लोगों ने ढूंढने का प्रयास किया. पुलिस अगले दिन शाम 3:00 बजे पहुंची तो खोदकर बच्चे की लाश निकलवाई.
ये भी पढ़ें-मासूम का मिला शव, गला दबाकर हत्या की आंशका
जांच कर होगी कार्रवाई
पीड़ित से मुलाकात के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि प्रार्थना पत्र दीजिए. पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.