सुलतानपुर: भदैयां विकास खण्ड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक केनौरा में तकनीकी महोत्सव Tech Fest 2.0 आयोजित किया गया. जिसमें अभियन्त्रण प्रशिक्षु छात्रों द्वारा नवाचार से युक्त विभिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीकी से युक्त मॉडल बनाए गए. जिसमें प्रमुख रूप से ऑटोमेटिक सीड मशीन, बॉडी सैनिटाइजर मशीन, मल्टीपर्पज ड्रोन, स्मार्ट स्ट्रेट लाइट, इंटेलिजेंस ट्रांसपोर्टसन, डेक्सटॉप एयर क्लीनिंग मशीन, गियरलेस एंगुलर ट्रंसमिशन सिस्टम, रूम लाइट कंट्रोल विथ मोबाइल, ऑटोमेटिक डोरबेल एंड लेसर सेक्युरिटी अलार्म सिस्टम, ऑटोमेटिक रेलवे गेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक एलेक्ट्रिक कार, मेकिंग ऑफ सेविंग मशीन, स्मार्ट सिटी विथ स्मार्ट कंस्ट्रक्शन, सिंपल फायर अलार्म सिस्टम, डीसी इनवर्टर, सस्पेंशन ब्रिज मॉडल ,डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन ऑफ फिंगरप्रिंट डोर लॉक ,एन्टी स्लीप अलार्म फॉर ड्राइवर, एलॉटरोमांगेटिक ब्रेकिंग सिस्टम,फ्लोटिंग हाउस, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, थर्मल पावर प्लांट, सिंगल एसेस सोलर ट्रैकिंग सिस्टम फ्रेंच फ्राई कटिंग मशीन, सोलर फिंगर प्रिंट आदि.
कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि के एन आई टी के प्रोफेसर के एस वर्मा और वरिष्ठ कोषधिकारी वरुण खरे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान प्राचार्य राज बहादुर सिंह ने की. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकीय इंटर कालेज सुलतानपुर के प्राचार्य अनिल सिंह, संजय गांधी पॉलिटेक्निक के प्राचार्य वी के यादव, जिला अर्थ संख्या अधिकारी पन्नालाल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय केनौरा प्राचार्य विजय मौर्य, सिविल अध्यक्ष नन्दलाल, यान्त्रिक अभियांत्रिकी के अध्यक्ष हरिओम मौर्य, विद्युत अध्यक्ष सत्यम प्रकाश, व्यख्याता डॉ. अंकित सरोज राघवेन्द्र वर्मा, पुष्कर सिंह, राहुल सिंह, जगदम्बा प्रसाद, डॉ. देवेन्द्र कुमार शुक्ल, रविशंकर यादव, महेश कुमार, दीपचंद वर्मा, सुजीता यादव, लक्ष्मी देवी, ऋषभ सिंह, अरुण पांडेय, बबलू कुमार,ओम प्रकाश, अनुदेशक देवेन्द्र कुमार, राम प्रतिज्ञा, राकेश पाल, चंदन विश्वकर्मा, मनोज सिंह, शशांक मिश्र, विजय यादव, भरत पाल, चन्दन यादव आदि लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं- राजकीय मेडिकल कॉलेजः इंटर्नशिप कर रहे छात्रों ने खोला मोर्चा, यह है वजह