सुलतानपुर: मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघर में जाने वाले लोग कोविड-19 की चपेट में न आएं, इसके लिए जिले में अब धार्मिक स्थलों से जागरूकता फैलाई जाएगी. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की बैठक के दौरान धार्मिक गुरुओं ने इस पर शुक्रवार को स्वीकृति जताई. डीएम ने कहा कि लोग ऑडियो टेप बजने से कोविड-19 से परिचित होंगे और एक जगह 5 से अधिक श्रद्धालुओं के जाने पर पाबंदी लगाई गई है.
धार्मिक स्थलों पर लॉकडाउन का पालन
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हिंदू, मुस्लिम, ईसाई और सिख धर्म गुरुओं की बैठक बुलाई गई थी. इसमें बड़ी संख्या में मंदिर के संचालक और इससे जुड़े लोग शामिल हुए. उनसे अपील की गई कि कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए आपका सहयोग आवश्यक है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर हाल में 5 से अधिक लोगों को एक स्थान पर मंदिर में खड़े नहीं होने देना है, जिससे भीड़ एकत्रित न हो और लॉकडॉउन का अनुपालन हो.
5 से अधिक लोगों पर रोक
डीएम सी इंदुमती ने बताया कि धर्म गुरुओं की बैठक इसलिए बुलाई गई, जिससे धार्मिक स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग प्रभावित न हो. पांचवें चरण के लॉकडॉउन में धर्म स्थलों को खोला गया है और 5 से अधिक लोगों के एक साथ उपस्थित होने पर रोक लगाई गई है. बैठक के दौरान आने वाली समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. पुलिस अधीक्षक की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है.
इन पांच बातों का रखना है ध्यान
डीएम ने बताया कि किस तरीके से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा इस विषय पर धर्म गुरुओं से चर्चा की गई. जागरूकता के लिए एक ऑडियो रिकॉर्ड किया जाएगा और वही सभी धार्मिक स्थलों पर बजाया जाएगा, जिससे लोग कोरोना को लेकर जागरूक रहें. पांच बातों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. घर से ही पूजा-प्रार्थना करें, बाहर न जाएं. यदि मंदिर-मस्जिद तक जाने की आवश्यकता भी पड़े तो 5 से अधिक लोग न जाएं. हर हाल में मास्क लगाकर ही सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश करें.