सुलतानपुर: अलीगढ़ में जहरीली शराब(Aligarh Poisonous Alcohol) पीने से अब तक 35 लोग जान गवां चुके हैं. इस घटना से अवैध शराब कारोबार में लिप्त महिलाएं आहत हुई हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारी के समक्ष शराब नहीं बनाने का संकल्प लिया है. वहीं महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पुलिस ने विकास विभाग से सहयोग मांगा है.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 35 की मौत....
बंधुआ कला थाना क्षेत्र के सगरा का तालाब इलाके में पुलिस को बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने की जानकारी मिलती रहती है. हालांकि, पुलिस और आबकारी विभाग इस पर नजर बनाए रखने की बात करता है. फिर भी शराब का कारोबार फल फूल रहा है. बहरहाल, अब महिलाओं को कामगीर बनाने के लिए जिलाधिकारी से वार्ता की गई है. शासन की कल्याणकारी योजनाओं से इन्हें जोड़ा जाएगा. अलीगढ़ की घटना के बाद शराब कारोबार में लिप्त महिलाओं को थाने बुलाकर हिदायत दी गई है. उन्हें शपथ दिलाई गई है कि अब वो दोबारा शराब का कारोबार न करें. फौरी तौर पर सहायता के लिए राशन किट बांटी गई है.