ETV Bharat / state

अलीगढ़ की घटना से जागी महिलाएं, शराब कारोबार से करेंगी तौबा

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड(Aligarh Poisonous Liquor Scandal) में 35 लोगों की मौत से सुलतानपुर में अवैध शराब बनाने वाली महिलाएं जागी हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारी के समक्ष शराब नहीं बनाने का संकल्प लिया है. उन्हें शपथ दिलाई गई है कि अब वो दोबारा अवैध शराब का कारोबार न करें.

author img

By

Published : May 29, 2021, 12:22 PM IST

थाने बुलाकर शराब कारोबार में लिप्त महिलाओं को हिदायत दी गई .
थाने बुलाकर शराब कारोबार में लिप्त महिलाओं को हिदायत दी गई .

सुलतानपुर: अलीगढ़ में जहरीली शराब(Aligarh Poisonous Alcohol) पीने से अब तक 35 लोग जान गवां चुके हैं. इस घटना से अवैध शराब कारोबार में लिप्त महिलाएं आहत हुई हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारी के समक्ष शराब नहीं बनाने का संकल्प लिया है. वहीं महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पुलिस ने विकास विभाग से सहयोग मांगा है.

महिलाएं ने लिया संकल्प, बोली नहीं बनाएंगी शराब
अब तक सगरा में धधकती रहीं भट्ठियां
सुलतानपुर जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूरी सगरा जलाशय स्थित है. आस्था और पौराणिकता के क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष यहां मेला लगता है. शाही जलाशय को देखने दूर-दराज से लोग आते हैं. इस क्षेत्र में रोजगार की समस्या के चलते लगभग 10 साल से यहां की महिलाएं शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हैं. पुरुष शराब की बिक्री करते हैं और महिलाएं भट्ठी बनाकर इसे घरों में तैयार करती हैं.
सखियां बोली, अब नहीं करेंगे गलत काम
प्रदेश में शराब के सेवन से हो रहीं मौतों से महिलाओं का दिल पसीजा है. खासकर, अलीगढ की घटना ने भय पैदा कर दिया है. लिहाजा महिलाओं ने संकल्प लिया है कि वो शराब नहीं बनाएंगी. वो अब स्वरोजगार से खुद को जोड़ेंगी. प्रशासन ने भी इन महिलाओं को समूह सखी से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है. महिलाओं ने स्वीकारा है कि अब वो ये गलत काम नहीं करेंगी.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 35 की मौत....

बंधुआ कला थाना क्षेत्र के सगरा का तालाब इलाके में पुलिस को बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने की जानकारी मिलती रहती है. हालांकि, पुलिस और आबकारी विभाग इस पर नजर बनाए रखने की बात करता है. फिर भी शराब का कारोबार फल फूल रहा है. बहरहाल, अब महिलाओं को कामगीर बनाने के लिए जिलाधिकारी से वार्ता की गई है. शासन की कल्याणकारी योजनाओं से इन्हें जोड़ा जाएगा. अलीगढ़ की घटना के बाद शराब कारोबार में लिप्त महिलाओं को थाने बुलाकर हिदायत दी गई है. उन्हें शपथ दिलाई गई है कि अब वो दोबारा शराब का कारोबार न करें. फौरी तौर पर सहायता के लिए राशन किट बांटी गई है.

सुलतानपुर: अलीगढ़ में जहरीली शराब(Aligarh Poisonous Alcohol) पीने से अब तक 35 लोग जान गवां चुके हैं. इस घटना से अवैध शराब कारोबार में लिप्त महिलाएं आहत हुई हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारी के समक्ष शराब नहीं बनाने का संकल्प लिया है. वहीं महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पुलिस ने विकास विभाग से सहयोग मांगा है.

महिलाएं ने लिया संकल्प, बोली नहीं बनाएंगी शराब
अब तक सगरा में धधकती रहीं भट्ठियां
सुलतानपुर जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूरी सगरा जलाशय स्थित है. आस्था और पौराणिकता के क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष यहां मेला लगता है. शाही जलाशय को देखने दूर-दराज से लोग आते हैं. इस क्षेत्र में रोजगार की समस्या के चलते लगभग 10 साल से यहां की महिलाएं शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हैं. पुरुष शराब की बिक्री करते हैं और महिलाएं भट्ठी बनाकर इसे घरों में तैयार करती हैं.
सखियां बोली, अब नहीं करेंगे गलत काम
प्रदेश में शराब के सेवन से हो रहीं मौतों से महिलाओं का दिल पसीजा है. खासकर, अलीगढ की घटना ने भय पैदा कर दिया है. लिहाजा महिलाओं ने संकल्प लिया है कि वो शराब नहीं बनाएंगी. वो अब स्वरोजगार से खुद को जोड़ेंगी. प्रशासन ने भी इन महिलाओं को समूह सखी से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है. महिलाओं ने स्वीकारा है कि अब वो ये गलत काम नहीं करेंगी.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 35 की मौत....

बंधुआ कला थाना क्षेत्र के सगरा का तालाब इलाके में पुलिस को बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने की जानकारी मिलती रहती है. हालांकि, पुलिस और आबकारी विभाग इस पर नजर बनाए रखने की बात करता है. फिर भी शराब का कारोबार फल फूल रहा है. बहरहाल, अब महिलाओं को कामगीर बनाने के लिए जिलाधिकारी से वार्ता की गई है. शासन की कल्याणकारी योजनाओं से इन्हें जोड़ा जाएगा. अलीगढ़ की घटना के बाद शराब कारोबार में लिप्त महिलाओं को थाने बुलाकर हिदायत दी गई है. उन्हें शपथ दिलाई गई है कि अब वो दोबारा शराब का कारोबार न करें. फौरी तौर पर सहायता के लिए राशन किट बांटी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.