सुलतानपुरः समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे दमखम से जुटी है. वहीं, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कुछ नेताओं से सपा मुखिया अखिलेश यादव नाराज चल रहे हैं. सुलतानपुर जनपद में सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होना महंगा पड़ गया. पार्टी ने योगी सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी के साथ उनकी फोटो वायरल होने पर रविवार को 6 साल के लिए उन्हें निष्कासित कर दिया गया.
समाजवादी पार्टी कार्यालय सुलतानपुर में सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव और जिला महासचिव सलाहुद्दीन के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी जमा हुए थे. जहां सपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलतेपूर्व जिला उपाध्यक्ष अफजाल अंसारी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. अफजाल अंसारी ने पार्टी को बदनाम करने के लिए कई नेताओं से हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल करने का आरोप था.
जिला महासचिव सलाहुद्दीन ने बताया कि सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अफजाल अंसारी ने सपा नगर अध्यक्ष और जिला सचिव की ऑडियो को वायरल किया था. दोनों नेताओं ने सामने आकर वायरल ऑडियो का खंडन भी किया था. इसके बाद बीते दिनों योगी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी के साथ मुलाकात करते हुए उनकी फोटो वायरल हुई थी. इसके अलावा वर्ष 2012 और 2023 के नगर निकाय चुनाव में पार्टी का सिंबल लेकर उन्होंने उसे दाखिल नहीं किया और निर्दल चुनाव लड़ गए थे. इसके अलावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व भाजपा नेता बबीता जायसवाल का भी उन्हें खास माना जाता है. जहां पार्टी कार्यालय में सर्वसम्मत से उनके निष्कासन का निर्णय लिया गया.
यह भी पढ़ें- Ghosi Bypoll 2023 : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 29 को करेंगे चुनावी रैली, गरमाई प्रदेश की सियासत
यह भी पढ़ें Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की यूपी की तारीफ, सुनकर मंत्रमुग्ध हुए सीएम योगी