ETV Bharat / state

सुलतानपुर में निर्माणाधीन छत गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल - सुलतानपुर मोतिगरपुर क्षेत्र में गिरी छत

सुलतानपुर में मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, दूसरा घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

सुलतानपुर
सुलतानपुर
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:29 AM IST

सुलतानपुर: मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात निर्माणाधीन छत गिर गई. छत गिरते ही मजदूर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, दूसरा मजदूर घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पारसपट्टी गांव निवासी श्याम कुमार का घर बन रहा है. घर पर छत की ढलाई चल रही थी. बेस बनाया जा रहा था कि अचानक छत का एक हिस्सा ढह गया. मलबे में मजदूर दयाराम (45) निवासी मैनेपुर कोतवाली कादीपुर और मजदूर राम आसर (30) निवासी आलापुर चंदौली कोतवाली कादीपुर दब गए. वहीं, अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई. उधर, ग्रामीणों ने दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और सीएचसी मोतिगरपुर लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सक ने दयाराम को मृत घोषित कर दिया. राम आसरे का इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें: सोनभद्र में अनियंत्रित होकर बस खाई में पलटी, 15 बाराती हुए घायल

घटना की सूचना मिलने पर मृतक दयाराम के परिवार के लोग सीएचसी पहुंचे. पत्नी मनभावती गांव वालों के साथ अस्पताल पहुंची. दयाराम अपने पीछे पुत्री चंदा, माधुरी, संध्या और पुत्र राजन को छोड़ गए हैं. चंदा की शादी हो गई है. मोतिगरपुर एसओ राजकुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. मौके पर पुलिस गई है. मामले में कार्रवाई की जाएगी.

सुलतानपुर: मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात निर्माणाधीन छत गिर गई. छत गिरते ही मजदूर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, दूसरा मजदूर घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पारसपट्टी गांव निवासी श्याम कुमार का घर बन रहा है. घर पर छत की ढलाई चल रही थी. बेस बनाया जा रहा था कि अचानक छत का एक हिस्सा ढह गया. मलबे में मजदूर दयाराम (45) निवासी मैनेपुर कोतवाली कादीपुर और मजदूर राम आसर (30) निवासी आलापुर चंदौली कोतवाली कादीपुर दब गए. वहीं, अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई. उधर, ग्रामीणों ने दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और सीएचसी मोतिगरपुर लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सक ने दयाराम को मृत घोषित कर दिया. राम आसरे का इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें: सोनभद्र में अनियंत्रित होकर बस खाई में पलटी, 15 बाराती हुए घायल

घटना की सूचना मिलने पर मृतक दयाराम के परिवार के लोग सीएचसी पहुंचे. पत्नी मनभावती गांव वालों के साथ अस्पताल पहुंची. दयाराम अपने पीछे पुत्री चंदा, माधुरी, संध्या और पुत्र राजन को छोड़ गए हैं. चंदा की शादी हो गई है. मोतिगरपुर एसओ राजकुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. मौके पर पुलिस गई है. मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.