सुलतानपुर : सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बैंक मित्र से डेढ़ लाख रुपये की लूट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो मुख्य सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. इन बदमाशों के पास से 51,500 रुपए भी बरामद किए गए हैं. फरार मास्टरमाइंड की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.
दरअसल, यह मामला सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेहंदिया गांव के पास का है. यहां 25 अक्टूबर को दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. बदमाश 1.5 लाख रुपए बैंक फ्रेंचाइजी संचालक से जबरन लूटकर फरार हो गए थे. मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी. आखिर में पुलिस ने रविवार को 51,500 रुपए कैश के साथ तीन बदमाशों को पकड़ लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों में अंशु पुत्र रामचरण, अमित उर्फ प्रसन्नजीत पुत्र केसरी नंदन निवासी जजरही जमालपुर थाना जयसिंहपुर और अंकित पुत्र दिलीप निवासी डडवा कोतवाली जयसिंहपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
इनके पास से अपराध में प्रयुक्त बाइक और डंडा बरामद किया गया है. वहीं दो अन्य शातिर बदमाश और लूट का मास्टरमाइंड जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र दिलीप और अमित गुप्ता पुत्र घनश्याम निवासी जयसिंहपुर फरार हो गए हैं. बताया जाता है कि यह दोनों मास्टरमाइंड है, और कई दिनों से बैंक फ्रेंचाइजी की रेकी कर रहे थे. कोतवाल अनिल सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- पुलिस ने रात में ही करा दिया गौरी यादव का अंतिम संस्कार
ये है पूरा मामला
दरअसल, बैंक फ्रेंचाइजी संचालक बैंक ऑफ बड़ौदा से 3 लाख रुपये लेकर जा रहा था. डेढ़ लाख रुपये उसने अपने सहयोगी को दे दिया था. शेष डेढ़ लाख रुपये लेकर वो घर जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में आरोपी अंशु , अमित और अंकित को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लूट की घटना में प्रयुक्त डंडा और बाइक समेत ₹51500 बरामद किया गया है. शेष 2 आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है. इस दिशा में पुलिस टीम काम कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.