सुलतानपुर: ब्राह्मण और क्षत्रियों की रार में भगवान परशुराम और भगवान राम को भी कार्टून पोस्ट के जरिए लाया गया है. विवादित पोस्ट पर विधायक देवमणि द्विवेदी को ब्राह्मण विरोधी चेहरा दर्शाया गया है. फेसबुक पर ब्राह्मण चेतना मंच की टिप्पणी को संज्ञान में लेते हुए विधायक देवमणि द्विवेदी ने गाजियाबाद पुलिस को तहरीर दी है. हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.
प्रकरण सुलतानपुर के लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी से जुड़ा हुआ है. फेसबुक पर ब्राह्मण का प्रताड़ित चेहरे के साथ एक कार्टून पोस्ट वायरल हुआ है. जिस पर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस की तरफ से वार किया जा रहा है. प्रताड़ित निरीह ब्राम्हण भगवान राम का नाम ले रहा है. वहीं, विवादित कार्टून पोस्ट लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी से जोड़कर देखा जा रहा है. जिस पर ब्राह्मण चेतना मंच ने आपत्ति जताते हुए भगवान परशुराम का अपमान इस कार्टून पोस्ट को करार दिया है. चेतना मंच के संस्थापक और लंभुआ के पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय के समर्थक ने विधायक पर ब्राह्मण विरोधी चेहरा होने का आरोप मढ़ा है. भगवान परशुराम के नाम पर ब्राह्मण विरोधी दर्शाए जाने पर विधायक ने भगवान राम से नसीहत लेने का संदेश दिया है. संदेश में भगवान राम से सीख लेते हुए भगवान परशुराम का आदर और सम्मान करने की बात फेसबुक पर पोस्ट की गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक देवमणि द्विवेदी ने गाजियाबाद पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए सोशल मीडिया सेल से जांच कराने की मांग की है.
विधायक देवमणि द्विवेदी ने बताया कि उनके फेसबुक अकाउंट को हैक किया गया है. भगवान परशुराम और ब्राह्मणों के खिलाफ की गई टिप्पणी को देखते हुए मैंने भगवान राम से नसीहत लेकर भगवान परशुराम और उनके जाति वर्ग के लोगों का सम्मान करने का आह्वान किया है. फेसबुक अकाउंट मेरा हैक हुआ है. इसे लेकर गाजियाबाद पुलिस को मैंने प्रार्थना पत्र दिया है. मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुलतानपुर जिले में ब्राह्मण और क्षत्रियों के नाम पर राजनीति शुरू हो गई है. अभी कुछ दिन पहले सपा विधायक अबरार अहमद ने कहा था कि उन्हें ब्राह्मण और क्षत्रियों का वोट नहीं चाहिए. उस दौरान उन्होंने दोनों जातियों को चोर शब्द कहकर संबोधित किया था.
इसे भी पढे़ं- विधायक के बिगड़े बोल, जाति कार्ड खेल रही सपा के प्रयासों पर फेरा पानी