ETV Bharat / state

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर लागू होंगे कड़े दंड प्रावधान: जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने लोगों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया तो कड़े दंड प्रावधान लागू किए जाएंगे.

sultanpur dm ravish gupta
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता.
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 1:10 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 1:36 AM IST

सुलतानपुर : जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने लॉकडाउन की पूर्व संध्या पर लोगों को आगाह किया. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल हर हाल में हर नागरिक को अपनाना होगा. ऐसा नहीं किए जाने पर कड़े दंड के प्रावधान शासन की तरफ से निर्गत हैं. उसे मजबूरी में हमें लागू करना होगा.

जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील.

भीड़ भाड़ की सूचना पर पहुंची फोर्स
शहर के चौक सब्जी मंडी के इलाके में बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रहती है. नाइट कर्फ्यू लागू होने के बावजूद व्यापारी प्रतिष्ठान खुले रहते हैं. नागरिक जमा होते हैं. भीड़ लगती है. ऐसे में कोविड-19 का आंकड़ा लगभग 250 के आसपास पहुंच चुका है. विभाग की सूचना पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र दल बल के साथ निकले. चौक और सब्जी मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं लगाने की चेतावनी देते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल अपनाने का सख्त संदेश दिया.

ये भी पढ़ें: प्रत्याशियों ने उड़ाए आयोग के निर्देशों की खिल्ली, कई थानों में मुकदमा दर्ज

हमें ना करें मजबूर : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि नाइट कर्फ्यू चल रहा है, लेकिन शनिवार की शाम से सोमवार की सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन प्रदेश सरकार की तरफ से लगाया गया है. इसी क्रम में हम लोग भ्रमण पर निकले हैं. लोगों को आगाह कर रहे हैं. एक स्थान पर भीड़ ना लगाएं. दूरी बनाएं. मास्क लगाएं. इसके बावजूद जो लोग सहयोग नहीं करेंगे, उन्हें शासन द्वारा जारी कड़े दंड प्रावधान का सामना करना पड़ेगा. हमें मजबूर ना किया जाए.

सुलतानपुर : जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने लॉकडाउन की पूर्व संध्या पर लोगों को आगाह किया. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल हर हाल में हर नागरिक को अपनाना होगा. ऐसा नहीं किए जाने पर कड़े दंड के प्रावधान शासन की तरफ से निर्गत हैं. उसे मजबूरी में हमें लागू करना होगा.

जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील.

भीड़ भाड़ की सूचना पर पहुंची फोर्स
शहर के चौक सब्जी मंडी के इलाके में बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रहती है. नाइट कर्फ्यू लागू होने के बावजूद व्यापारी प्रतिष्ठान खुले रहते हैं. नागरिक जमा होते हैं. भीड़ लगती है. ऐसे में कोविड-19 का आंकड़ा लगभग 250 के आसपास पहुंच चुका है. विभाग की सूचना पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र दल बल के साथ निकले. चौक और सब्जी मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं लगाने की चेतावनी देते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल अपनाने का सख्त संदेश दिया.

ये भी पढ़ें: प्रत्याशियों ने उड़ाए आयोग के निर्देशों की खिल्ली, कई थानों में मुकदमा दर्ज

हमें ना करें मजबूर : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि नाइट कर्फ्यू चल रहा है, लेकिन शनिवार की शाम से सोमवार की सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन प्रदेश सरकार की तरफ से लगाया गया है. इसी क्रम में हम लोग भ्रमण पर निकले हैं. लोगों को आगाह कर रहे हैं. एक स्थान पर भीड़ ना लगाएं. दूरी बनाएं. मास्क लगाएं. इसके बावजूद जो लोग सहयोग नहीं करेंगे, उन्हें शासन द्वारा जारी कड़े दंड प्रावधान का सामना करना पड़ेगा. हमें मजबूर ना किया जाए.

Last Updated : Apr 18, 2021, 1:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.