ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र विजेताओं और क्रांतिवीरों के परिवार सम्मानित

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 5:30 PM IST

सुलतानपुर में वीरों की याद में पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार (Pandit Ram Naresh Tripathi Auditorium) में आयोजित कार्यक्रम में वीर चक्र विजेताओं व क्रांतिवीरों के परिवारों को डीएम ने सम्मानित किया.

etv bharat
सुलतानपुर में वीरों की याद में वीर चक्र विजेताओं को सम्मानित किया गया

सुलतानपुरः देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देश की आजादी में अपना जीवन दांव पर लगाने वाले वीरों की याद में पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार (Pandit Ram Naresh Tripathi Auditorium) में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां पर वीर चक्र विजेता (Vir Chakra winner) और अपना जीवन न्योछावर कर चुके क्रांतिवीरों के परिवारों को सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने राष्ट्र के नागरिकों से आह्वान किया कि अगले 25 साल हमारे लिए अमृत समय है. इसमें राष्ट्र निर्माण का संकल्प लें और भारत को एक मजबूत राष्ट्र का दर्जा दिलाएं.

शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित वीर चक्र विजेता कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया. डीएम रवीश कुमार गुप्ता (DM Ravish Kumar Gupta) और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने उन्हें स्मृति चिन्ह दिए. उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं. इसके बाद ग्रुप फोटो सेशन के दौरान शहीद परिवारों और वीर चक्र विजेताओं के परिवार के लोगों की आंखें नम हो गईं.

यह भी पढ़ें-अष्टभुजा पहाड़ पर दर्शन के दौरान दोस्तों के बीच चली गोली

इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने आए हुए नागरिकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया. छात्र-छात्राओं के दल ने सांस्कृतिक एवं रंगमंच के कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस मौके पर राधा कृष्ण नृत्य एवं देश की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए रंगमंच के कलाकारों द्वारा नागरिकों से आह्वान किया गया. पूर्व मंत्री एवं विधायक विनोद सिंह ने लोगों का अभिनंदन करते हुए अमृत महोत्सव के कार्यक्रम की सफलता के लिए नागरिकों की जमकर प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने शाल ओढ़ाकर लोगों को सम्मानित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुरः देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देश की आजादी में अपना जीवन दांव पर लगाने वाले वीरों की याद में पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार (Pandit Ram Naresh Tripathi Auditorium) में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां पर वीर चक्र विजेता (Vir Chakra winner) और अपना जीवन न्योछावर कर चुके क्रांतिवीरों के परिवारों को सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने राष्ट्र के नागरिकों से आह्वान किया कि अगले 25 साल हमारे लिए अमृत समय है. इसमें राष्ट्र निर्माण का संकल्प लें और भारत को एक मजबूत राष्ट्र का दर्जा दिलाएं.

शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित वीर चक्र विजेता कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया. डीएम रवीश कुमार गुप्ता (DM Ravish Kumar Gupta) और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने उन्हें स्मृति चिन्ह दिए. उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं. इसके बाद ग्रुप फोटो सेशन के दौरान शहीद परिवारों और वीर चक्र विजेताओं के परिवार के लोगों की आंखें नम हो गईं.

यह भी पढ़ें-अष्टभुजा पहाड़ पर दर्शन के दौरान दोस्तों के बीच चली गोली

इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने आए हुए नागरिकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया. छात्र-छात्राओं के दल ने सांस्कृतिक एवं रंगमंच के कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस मौके पर राधा कृष्ण नृत्य एवं देश की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए रंगमंच के कलाकारों द्वारा नागरिकों से आह्वान किया गया. पूर्व मंत्री एवं विधायक विनोद सिंह ने लोगों का अभिनंदन करते हुए अमृत महोत्सव के कार्यक्रम की सफलता के लिए नागरिकों की जमकर प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने शाल ओढ़ाकर लोगों को सम्मानित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.