सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में रविवार को एक मां ने अपने चार महीने के बच्चे की फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी. एसओ गोसाईगंज ने बताया कि धनऊडीह गांव में काली प्रतिमा के सामने अपने बच्चे की हत्या करने वाली महिला को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ में महिला ने बताया कि वो बीमार चल रही थी. तीन दिन पहले सपने में देवी मां आईं थीं. उन्होंने कहा था कि बेटे की बलि दे दो तो सब ठीक हो जायेगा, इसलिये हमने उसे मारा डाला.
बच्चे के पिता ने किया अंतिम संस्कारः चार माह के प्रीतम के पिता शिवकुमार कानपुर में मजदूरी करते हैं. कल बेटे की मौत की सूचना के बाद वो घर आए. सोमवार सुबह जब पूरा इलाका कोहरे की चादर ओढ़े हुए था, उस समय शिवकुमार अपने बेटे प्रीतम के शव को दफनाने के लिए गांव के कब्रिस्तान में गया. उसने कांपते हाथों से बेटे को मिट्टी में दफन किया. इस बीच गांव के सैकड़ों लोग भी उसके साथ मौजूद रहे.
महिला ने कैसे की अपने बेटे की हत्या
धनऊडीह गांव में रविवार को मंजू देवी (35) पत्नी शिवकुमार ने सुबह करीब 9 बजे काली प्रतिमा के सामने अपने 4 माह के बच्चे प्रीतम की फावड़े से काटकर बलि दे दी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार पांच दिन से मंजू रोज प्रतिमा के पास आती थी. इसलिये ऐसा लग रहा था कि वो प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर रही होगी. लेकिन वो बेटे को वहां लिटाकर घर गई और लौटी तो उसके हाथ में फावड़ा था. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते उसने बेटे के सिर पर हमला कर दिया और वो चीख मारकर दम तोड़ गया.
पोस्टमार्टम में मिली सिर पर एक चोट
एसओ गोसाईगंज राघवेंद्र रावत के अनुसार महिला मानसिक विक्षिप्त है, जिसके चलते ही उसने ऐसा कदम उठाया. पोस्टमार्टम में प्रीतम के सिर पर चोट का एक निशान मिला है. अधिक रक्त स्राव से उसकी मौत हो गई है. गोसाईगंज कोतवाल राघवेंद्र रावत ने बताया कि बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. आरोपी मां को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है. विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. पूरे मामले में सख्त विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.