ETV Bharat / state

सुल्तानपुर: भटके हुए हिरण को वन विभाग की टीम ने पहुंचाया जंगल

कादूनाला जंगल से भटका हिरण यूपी के सुल्तानपुर पहुंच गया. यहां इलाके के कुत्ते हिरण के पीछे पड़ गए, जिसके बाद स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना पर पहंची वन विभाग की टीम ने हिरण को कुत्तों से बचाया, जिसके बाद वन विभाग ने हिरण को जंगल में छोड़ दिया.

कादूनाला जंगल पहुंचा हिरण
भटके हुए हिरण को वापस पहुंचाया जंगल
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 10:54 PM IST

सुल्तानपुर: कादूनाला जंगल से भटका हिरण जनपद में आ पहुंचा. इस दौरान इलाके के कुत्ते दुर्लभ हिरण के पीछे पड़ गए. इसके बाद स्थानीय नागरिकों को इस बात की जानकारी हुई, जिसके बाद आनन-फानन में वन विभाग को सुचना दी गई. वन विभाग की टीम ने हिरण को उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया.

भटके हुए हिरण को वापस पहुंचाया जंगल

भटके हुए हिरण को वन विभाग की टीम ने पहुंचाया जंगल
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत कादूनाला के जंगल में हिरण अपने झुंड के साथ था. लेकिन हिरण अपने झुंड़ से अलग हो गया और भटक गया, जिसके बाद हिरण सुल्तानपुर आ पहुंचा. इस दौरान नगर कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया कटावां गांव में हिरण के पीछे कुछ आवारा कुत्ते उसके पीछें पड़ गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना वन कर्मियों की दी. सूचना पर रेंजर अमरजीत मिश्रा दल बल के साथ पहुंचे और हिरण को कुत्तों के हमले से बचाया और हिरण को वापस रेंज कार्यालय लाया गया. यहां पर चिकित्सकों को बुलाकर उसका इलाज कराया गया और फिर शुक्रवार की शाम अमेठी के कादूनाला जंगल में छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर: वर्चस्व की जंग में चली गोली, पिता-पुत्र घायल

चीतल प्रजाति का हिरण का बच्चा है, जो आंशिक रूप से घायल था. हिरण को रात भर रेंज कार्यालय सुल्तानपुर में रखा गया और इलाज कराया गया. इसके बाद उसे कादूनाला जंगल में छोड़ दिया.
-अमरजीत मिश्र, रेंजर

सुल्तानपुर: कादूनाला जंगल से भटका हिरण जनपद में आ पहुंचा. इस दौरान इलाके के कुत्ते दुर्लभ हिरण के पीछे पड़ गए. इसके बाद स्थानीय नागरिकों को इस बात की जानकारी हुई, जिसके बाद आनन-फानन में वन विभाग को सुचना दी गई. वन विभाग की टीम ने हिरण को उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया.

भटके हुए हिरण को वापस पहुंचाया जंगल

भटके हुए हिरण को वन विभाग की टीम ने पहुंचाया जंगल
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत कादूनाला के जंगल में हिरण अपने झुंड के साथ था. लेकिन हिरण अपने झुंड़ से अलग हो गया और भटक गया, जिसके बाद हिरण सुल्तानपुर आ पहुंचा. इस दौरान नगर कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया कटावां गांव में हिरण के पीछे कुछ आवारा कुत्ते उसके पीछें पड़ गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना वन कर्मियों की दी. सूचना पर रेंजर अमरजीत मिश्रा दल बल के साथ पहुंचे और हिरण को कुत्तों के हमले से बचाया और हिरण को वापस रेंज कार्यालय लाया गया. यहां पर चिकित्सकों को बुलाकर उसका इलाज कराया गया और फिर शुक्रवार की शाम अमेठी के कादूनाला जंगल में छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर: वर्चस्व की जंग में चली गोली, पिता-पुत्र घायल

चीतल प्रजाति का हिरण का बच्चा है, जो आंशिक रूप से घायल था. हिरण को रात भर रेंज कार्यालय सुल्तानपुर में रखा गया और इलाज कराया गया. इसके बाद उसे कादूनाला जंगल में छोड़ दिया.
-अमरजीत मिश्र, रेंजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.