सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी युवजन सभा यूथ ब्रिगेड लोहिया वाहिनी समेत चारों फ्रंटल संगठन सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर सड़क पर लेट कर सपाइयों ने टीईटी परीक्षा रद्द होने के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय का गेट हिलाकर उखाड़ने का प्रयास किया. जिससे पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूलने लगे. वहीं, जंजीर की मानव श्रृंखला बनाते हुए सपाइयों को रोका गया.
छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव मिश्रा, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव, यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद और लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश मौर्य की अगुवाई में कार्यकर्ताओं का दल कलेक्ट्रेट की तरफ रवाना हुआ. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का आमना-सामना हुआ. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे लोग प्रयाग-अयोध्या राजमार्ग पर सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
डीएम कार्यालय के सामने जिलाधिकारी के नहीं आने पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. इस दौरान जिला अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता करते दिखाई दिए.
छात्रसभा जिलाध्यक्ष वैभव मिश्रा ने आरोप लगाया कि ये सरकार केवल दावा करती हैं. इनके सभी दावे फेल होते जा रहे हैं. बीजेपी सरकार ने कहा था कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज देंगे, लेकिन उनका दावा फेल होते जा रहा है. उन्होंने कहा था कि बेरोजगारों को नौकरी देंगे, ये भी दावा उनका फेल हो गया. सॉल्वर गैंग के जिन सदस्यों को गिरफ्तार करने का सरकार दावा कर रही है. वह इन्हीं के लोग हैं फिर आगे भी ऐसे ही होता रहेगा. विश्वविद्यालयों में पिछले 4 सालों से नकल कराई जा रही है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
इसे भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा मंत्री का सपाइयों ने रोका काफिला, जमकर हुआ हंगामा