सुलतानपुर: प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद सपा एमएलसी शैलेंद्र सिंह ने योगी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए लोगों से इसका पालन करने की अपील की है. समाजवादी पार्टी के सपा एमएलसी का कहना है कि योगी सरकार के लॉकडाउन करने का कदम कोरोना पर विजय प्राप्त करेगा.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने बुधवार से प्रदेश को 3 दिन तक के लिए लॉकडाउन करने की घोषणा की है. इसका सुलतानपुर के एमएलसी शैलेंद्र सिंह ने स्वागत करते हुए इसे कोरोना वायरस से राष्ट्र को बचाने के लिए लाना आवश्यक कदम बताया है.
इसे भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस उखाड़ फेंकने की जबर्दस्त क्षमता : डब्ल्यूएचओ
इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील करते हुए लॉकडाउन का सहयोग करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपये अमेठी के लिए और 5 लाख रुपये सुलतानपुर के लिए देने का फैसला लिया है, जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में आवश्यक चिकित्सीय संसाधन जुटाए जा सकें.