ETV Bharat / state

सपा विधायक का आरोप, महिला के जरिए बदनाम करने की साजिश रची जा रही, न्याय दे सरकार - UP Police News

सुल्तानपुर के सपा विधायक ने आरोप लगाया है कि महिला के जरिए उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. योगी सरकार उन्हें न्याय दे.

Etv bharat
सुल्तानपुर : प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीखे सपा विधायक, महिला के जरिए रची जा रही मुझे बर्बाद करने की साजिश, योगी सरकार मुझे दे न्याय।
author img

By

Published : May 29, 2022, 6:28 PM IST

सुल्तानपुरः इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर ने योगी सरकार से न्याय मांगा है. उन्होंने कहा कि महिला को मोहरा बनाकर उनके परिवार को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई है.

पूर्व सांसद और सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने वार्ता में कहा कि विधायक होने के बावजूद उनकी उपेक्षा की जा रही है. एसपी सुल्तानपुर डॉ. विपिन मिश्रा ने 2 दिन के बाद मिलने का समय दिया है.

सपा विधायक ने ये आरोप लगाए.

पुलिस अधीक्षक समेत डीआईजी को प्रकरण से अवगत करा दिया है. मुझे और मेरे परिवार को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है. मेरे खिलाफ खेल खेलने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पूर्व भी सपा के जनप्रतिनिधियों के साथ साजिश रची जा चुकी है. मैं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि मुझे न्याय दिया जाए.

मेरे विधायक बनते ही मेरे भाई पर जानलेवा हमला हुआ. आज तक गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं की गई. वही लोग अब मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. अबला नारी के जरिए चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा है. एसपी सुल्तानपुर को मेरे दर्द को समझना चाहिए. मेरे साथ न्याय नहीं हो रहा है. मैं इस बात को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष सदन में भी उठाऊंगा. उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए मैं न्याय की मांग करता हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुल्तानपुरः इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर ने योगी सरकार से न्याय मांगा है. उन्होंने कहा कि महिला को मोहरा बनाकर उनके परिवार को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई है.

पूर्व सांसद और सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने वार्ता में कहा कि विधायक होने के बावजूद उनकी उपेक्षा की जा रही है. एसपी सुल्तानपुर डॉ. विपिन मिश्रा ने 2 दिन के बाद मिलने का समय दिया है.

सपा विधायक ने ये आरोप लगाए.

पुलिस अधीक्षक समेत डीआईजी को प्रकरण से अवगत करा दिया है. मुझे और मेरे परिवार को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है. मेरे खिलाफ खेल खेलने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पूर्व भी सपा के जनप्रतिनिधियों के साथ साजिश रची जा चुकी है. मैं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि मुझे न्याय दिया जाए.

मेरे विधायक बनते ही मेरे भाई पर जानलेवा हमला हुआ. आज तक गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं की गई. वही लोग अब मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. अबला नारी के जरिए चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा है. एसपी सुल्तानपुर को मेरे दर्द को समझना चाहिए. मेरे साथ न्याय नहीं हो रहा है. मैं इस बात को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष सदन में भी उठाऊंगा. उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए मैं न्याय की मांग करता हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.