ETV Bharat / state

सपा नेता सुनील सिंह साजन का बयान- धर्म से नहीं संविधान से चल रहा देश - SP leader Sunil Singh Sajan

समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह साजन उत्तर प्रदेश के जिले सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि बीजेपी पार्टी ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है.

सुनील सिंह साजन
सुनील सिंह साजन
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 8:00 PM IST

जानकारी देते हुए सपा नेता सुनील सिंह साजन

सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी में डेयरी एवं दुग्ध मंत्री रहे एमएलसी सुनील सिंह साजन एमएलसी राजपाल कश्यप और आनंद भदौरिया के साथ सुल्तानपुर पहुंचे. जहां पर वह जीडी गोयंका के चेयरमैन विनीत तिवारी के साथ स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और अपने संबोधन में छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए सतत परिश्रम करने का मंत्र दिया. इस दौरान एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक अरुण वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, महामंत्री सलाहुद्दीन अहमद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

वहीं, मंदिर संत भगवान धर्म इन सब पर काम करना और रामनवमी का त्यौहार मनाना बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इसका स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मां की आरती और मंदिरों को और पैसा दिया जाना चाहिए, जिससे सब को प्रसाद का वितरण बेहतर ढंग से किया जा सके. हम जिस धर्म को मानते हैं. वह हमारा निजी विषय है. देश संविधान से चल रहा है. धर्म से नहीं चल रहा है. बाकी धर्म मानने वाले लोगों के लिए भी काम किया जाए, क्योंकि संविधान में सभी धर्म बराबर हैं. हमें उम्मीद है कि सरकार सारे धर्म के लिए काम करेगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों में बहुत कम नेता है, जो संघर्ष करके आगे निकले हैं. क्षेत्रीय पार्टियों के नेता बहुत संघर्ष करके आगे निकलते हैं.

एमएलसी एवं पूर्व मंत्री डेयरी एवं दुग्ध उत्पादन सुनील सिंह साजन ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जब विद्यालय बंद थे तो बच्चों की फीस क्यों ली जा रही थी. क्योंकि भाजपा सरकार को कमीशन जा रहा था. इसलिए यदि वह चाहती तो बच्चों की फीस वापस हो जाती. मुझे लगता है कि विद्यालय वालों ने सरकार को पैसा दिया होगा.

यह भी पढ़ें- अस्पताल में घुसकर डॉक्टर के साथ की मारपीट, 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

जानकारी देते हुए सपा नेता सुनील सिंह साजन

सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी में डेयरी एवं दुग्ध मंत्री रहे एमएलसी सुनील सिंह साजन एमएलसी राजपाल कश्यप और आनंद भदौरिया के साथ सुल्तानपुर पहुंचे. जहां पर वह जीडी गोयंका के चेयरमैन विनीत तिवारी के साथ स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और अपने संबोधन में छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए सतत परिश्रम करने का मंत्र दिया. इस दौरान एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक अरुण वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, महामंत्री सलाहुद्दीन अहमद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

वहीं, मंदिर संत भगवान धर्म इन सब पर काम करना और रामनवमी का त्यौहार मनाना बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इसका स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मां की आरती और मंदिरों को और पैसा दिया जाना चाहिए, जिससे सब को प्रसाद का वितरण बेहतर ढंग से किया जा सके. हम जिस धर्म को मानते हैं. वह हमारा निजी विषय है. देश संविधान से चल रहा है. धर्म से नहीं चल रहा है. बाकी धर्म मानने वाले लोगों के लिए भी काम किया जाए, क्योंकि संविधान में सभी धर्म बराबर हैं. हमें उम्मीद है कि सरकार सारे धर्म के लिए काम करेगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों में बहुत कम नेता है, जो संघर्ष करके आगे निकले हैं. क्षेत्रीय पार्टियों के नेता बहुत संघर्ष करके आगे निकलते हैं.

एमएलसी एवं पूर्व मंत्री डेयरी एवं दुग्ध उत्पादन सुनील सिंह साजन ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जब विद्यालय बंद थे तो बच्चों की फीस क्यों ली जा रही थी. क्योंकि भाजपा सरकार को कमीशन जा रहा था. इसलिए यदि वह चाहती तो बच्चों की फीस वापस हो जाती. मुझे लगता है कि विद्यालय वालों ने सरकार को पैसा दिया होगा.

यह भी पढ़ें- अस्पताल में घुसकर डॉक्टर के साथ की मारपीट, 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.