सुलतानपुर: जिले में गुरुवार रात सपा नेता रामबाबू मौर्य की कनपटी में गोली लगी थी. उनको गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कनपटी में मारी गोली
मामला जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर मोहल्ले का है. रामबाबू मौर्य गुरुवार की रात घर में था, इसी बीच उन्हें गोली लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस का दावा है कि यह आत्महत्या का मामला है.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: जहां गुरु तेग बहादुर ने रखी गुरुद्वारे की नींव, वहां आज चल रहा तबेला
रामबाबू ने आत्महत्या की है. सिर में गोली लगने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया, जहां लखनऊ ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
-मीनाक्षी कात्यायन, एसपी सिटी