ETV Bharat / state

इंश्योरेंस कंपनी की ब्रांच मैनेजर को कार ने मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत - LUCKNOW NEWS

ऑफिस से काम खत्म कर लौट रही थी, एफआईआर दर्ज.

फाइल फोटो
फाइल फोटो (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2024, 8:11 PM IST

Updated : Dec 21, 2024, 9:40 PM IST

लखनऊ/फिरोजाबाद : राजधानी के गोमतीनगर में शुक्रवार रात को एक इंश्योरेंस कंपनी की ब्रांच मैनेजर की सड़क हादसे में जान चली गई. बताया जा रहा है कि ऑफिस से काम खत्म कर लौट रही कंपनी की मैनेजर को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी. जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गई. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए गोमतीनगर स्थित लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.



पुलिस के मुताबिक, उन्नाव के अचलगंज की रहने वाली प्रीति गुप्ता एक इंश्योरेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थी. वह शुक्रवार रात ऑफिस से काम खत्म कर निकली थी, तभी राजधानी के गोमतीनगर स्थित वेब सिनेमा हॉल के सामने सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.


थाना प्रभारी विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला के भाई आशीष गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

फिरोजाबाद में सड़क हादसे में युवती की मौत : शिकोहाबाद थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर प्रतापपुर चौराहे के पास सड़क हादसा हो गया. हादसे में दीक्षा नाम की युवती की मौत हो गई और बबली और अभिषेक घायल हो गए. बाइक अनियंत्रित ट्रक से टकरा गई थी. शिकोहाबाद थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.



यह भी पढ़ें : यूपी में सड़क हादसा; श्रावस्ती में पेड़ से टकराई बाइक, तीन दोस्तों की मौत - SRAVASTI ROAD ACCIDENT NEWS

यह भी पढ़ें : लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क हादसा, कार सवार पत्नी की मौत, पति गंभीर - LUCKNOW NEWS

लखनऊ/फिरोजाबाद : राजधानी के गोमतीनगर में शुक्रवार रात को एक इंश्योरेंस कंपनी की ब्रांच मैनेजर की सड़क हादसे में जान चली गई. बताया जा रहा है कि ऑफिस से काम खत्म कर लौट रही कंपनी की मैनेजर को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी. जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गई. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए गोमतीनगर स्थित लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.



पुलिस के मुताबिक, उन्नाव के अचलगंज की रहने वाली प्रीति गुप्ता एक इंश्योरेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थी. वह शुक्रवार रात ऑफिस से काम खत्म कर निकली थी, तभी राजधानी के गोमतीनगर स्थित वेब सिनेमा हॉल के सामने सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.


थाना प्रभारी विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला के भाई आशीष गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

फिरोजाबाद में सड़क हादसे में युवती की मौत : शिकोहाबाद थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर प्रतापपुर चौराहे के पास सड़क हादसा हो गया. हादसे में दीक्षा नाम की युवती की मौत हो गई और बबली और अभिषेक घायल हो गए. बाइक अनियंत्रित ट्रक से टकरा गई थी. शिकोहाबाद थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.



यह भी पढ़ें : यूपी में सड़क हादसा; श्रावस्ती में पेड़ से टकराई बाइक, तीन दोस्तों की मौत - SRAVASTI ROAD ACCIDENT NEWS

यह भी पढ़ें : लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क हादसा, कार सवार पत्नी की मौत, पति गंभीर - LUCKNOW NEWS

Last Updated : Dec 21, 2024, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.