ETV Bharat / state

मिर्जापुर में किसान मेला; केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा- हमारे देश का किसान आत्मनिर्भर भारत की नींव - MIRZAPUR NEWS

बिसुंदरपुर राजकीय पौधशाला में 21 से 23 दिसंबर तक मेले का आयोजन होगा.

मिर्जापुर में किसान मेला का आयोजन
मिर्जापुर में किसान मेला का आयोजन (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 10 hours ago

मिर्जापुर : जिले के बिसुन्दरपुर राजकीय पौधशाला में तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को फीता काटने के साथ ही प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने विकास एवं कृषि विभाग से जुड़े विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया.

इस अवसर पर मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यही मानते हैं कि हमारे देश का किसान आत्मनिर्भर भारत की नींव है. जब तक किसान आत्मनिर्भर नहीं हो सकता तब तक भारत आत्मनिर्भर नहीं बन सकता. जब से मोदी और योगी सरकार आई है, किसानों की आय कैसे बढ़े, इस पर काम किया जा रहा है. कृषि का कायाकल्प होना, किसानों को तकनीकी सहायता, वित्तीय सहायता देने पर जोर दिया जा रहा है. कृषि के लिए नये बाजार उपलब्ध कराने हों या अलग-अलग योजनाएं किसानों को देखकर ही बनाई जा रही हैं.


उप कृषि निदेशक विकेश पटेल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है. 21 से 23 दिसंबर तक यह मेला चलेगा. इसमें किसानों को विभिन्न प्रकार की खेती करने की तकनीकी जानकारी दी जायेगी और आधुनिक कृषि यंत्रों से प्रशिक्षित किया जायेगा. पहली बार मिर्जापुर जनपद से किसानों का चयन राजस्थान पर हुआ है. इन उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया जायेगा. अभी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है, आगे इनको राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा, जहां इन्हें एक लाख रुपये दिये जायेंगे.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति कैबिनेट मिनिस्टर आशीष पटेल शिक्षक भर्ती घोटाले में घिरे - UP TEACHER RECRUITMENT SCAM

यह भी पढ़ें : अनुप्रिया की नाराजगी पड़ी भारी, विंध्याचल कोतवाल समेत पांच थाना प्रभारी बदले गए - ANUPRIYA PATEL

मिर्जापुर : जिले के बिसुन्दरपुर राजकीय पौधशाला में तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को फीता काटने के साथ ही प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने विकास एवं कृषि विभाग से जुड़े विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया.

इस अवसर पर मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यही मानते हैं कि हमारे देश का किसान आत्मनिर्भर भारत की नींव है. जब तक किसान आत्मनिर्भर नहीं हो सकता तब तक भारत आत्मनिर्भर नहीं बन सकता. जब से मोदी और योगी सरकार आई है, किसानों की आय कैसे बढ़े, इस पर काम किया जा रहा है. कृषि का कायाकल्प होना, किसानों को तकनीकी सहायता, वित्तीय सहायता देने पर जोर दिया जा रहा है. कृषि के लिए नये बाजार उपलब्ध कराने हों या अलग-अलग योजनाएं किसानों को देखकर ही बनाई जा रही हैं.


उप कृषि निदेशक विकेश पटेल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है. 21 से 23 दिसंबर तक यह मेला चलेगा. इसमें किसानों को विभिन्न प्रकार की खेती करने की तकनीकी जानकारी दी जायेगी और आधुनिक कृषि यंत्रों से प्रशिक्षित किया जायेगा. पहली बार मिर्जापुर जनपद से किसानों का चयन राजस्थान पर हुआ है. इन उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया जायेगा. अभी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है, आगे इनको राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा, जहां इन्हें एक लाख रुपये दिये जायेंगे.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति कैबिनेट मिनिस्टर आशीष पटेल शिक्षक भर्ती घोटाले में घिरे - UP TEACHER RECRUITMENT SCAM

यह भी पढ़ें : अनुप्रिया की नाराजगी पड़ी भारी, विंध्याचल कोतवाल समेत पांच थाना प्रभारी बदले गए - ANUPRIYA PATEL

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.