सुलतानपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद पुलिस अधीक्षक ने युवती हत्याकांड की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. साथ ही उसके पत्रकार पिता को फंसाए जाने के लग रहे आरोप पर पूरे मामले की पुन: विवेचना करने का निर्देश दिया है. यह निर्णय जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में युवती के हाथ पैर बांधकर आग के हवाले किए जाने और युवती की मौत के मामले में लिया गया है. एसपी के निर्णय से परिजनों में न्याय की उम्मीद जगी है.
जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती का 22 सितंबर को हाथ-पैर बांधकर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी गई थी. वृद्ध की हत्या के मामले में युवती के पिता पत्रकार प्रदीप सिंह को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. युवती की मौत के बाद पैरोल पर प्रदीप सिंह की रिहाई हुई और अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों और पत्रकारों की मांग पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने पूर्व में जमीन विवाद में हुई रंजिश के मुकदमे में पुन: विवेचना के आदेश दिए हैं. इसमें बल्दीराय थाना क्षेत्र की पुलिस ने जांच कर चार्जशीट न्यायालय भेज दी थी.
-
सुल्तानपुर में पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाकर मारने की घटना से उप्र सहमा और स्तब्ध है. भावभीनी श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पुलिस भी घटना के कई घंटों बाद पहुँची, इससे ये सवाल उठता है कि वर्तमान भाजपा सरकार अपराधियों के ख़िलाफ़ है या साथ.
">सुल्तानपुर में पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाकर मारने की घटना से उप्र सहमा और स्तब्ध है. भावभीनी श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 23, 2020
पुलिस भी घटना के कई घंटों बाद पहुँची, इससे ये सवाल उठता है कि वर्तमान भाजपा सरकार अपराधियों के ख़िलाफ़ है या साथ.सुल्तानपुर में पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाकर मारने की घटना से उप्र सहमा और स्तब्ध है. भावभीनी श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 23, 2020
पुलिस भी घटना के कई घंटों बाद पहुँची, इससे ये सवाल उठता है कि वर्तमान भाजपा सरकार अपराधियों के ख़िलाफ़ है या साथ.
पूरे मामले में पत्रकारों की मांग को संज्ञान में लेते हुए दोनों प्रकरणों की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. परिजनों को इससे बड़ी राहत मिली है और न्याय मिलने की उम्मीद जगी है. वहीं दिनदहाड़े युवती की जलाकर हुई हत्या के मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर न्याय दिलाए जाने की बात कही है.
जमीन पर कब्जाधारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें वृद्ध की मौत हो गई थी. मामले में दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज किया गया था. पक्षकार एक पत्रकार होने के नाते समाचार पत्र के कई संवाददाता मुझसे मिलने आए और ज्ञापन दिया. जिसे संज्ञान में लेते हुए फाइनल रिपोर्ट भेजी गई. प्रकरण में पुन: विवेचना का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा दोनों मामलों की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.
-शिव हरी मीणा, पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर