सुलतानपुर: मामला जिले के प्रतिष्ठित ताज बस ट्रैवल एजेंसी का है. इस ट्रैवल एजेंसी के पूरे प्रदेश में टूरिस्ट बसें चलती हैं. छोटे वाहनों का भी बड़े पैमाने पर संचालन व्यवसाय किया जाता है. इस बस ट्रेवल के एक नंबर प्लेट पर दो वाहनों को चलाने के मामले में पुलिस ने एजेंसी संचालक के बेटे और चालक को नामजद अभियुक्त बनाया. बेटे को फरार दर्शाते हुए चालक श्रवण को जेल भेजने की कार्रवाई की गई.
चंद घंटों के भीतर अभियुक्त गिरफ्तार
इसी बीच ट्रैवल एजेंसी पर ताज मोहम्मद के बेटे के मौजूद होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने को चंद घंटों के भीतर ही शहर के सुपर मार्केट से अभियुक्त जियाउल को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद: बस और ट्रक की भिड़ंत, 15 से ज्यादा लोग घायल
एक ही नंबर की दो गाड़ियां पाई गई थीं, जिसमें जांच करने पर पता चला कि इंजन नंबर चेचिस नंबर समेत अन्य कूट रचित दस्तावेज तैयार कर वाहन संचालित कराया जा रहा है. पूरे मामले को संज्ञान में लेकर स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसमें गाड़ी के ओनर समेत दो नामजद किए गए थे.
-सतीश चंद्र शुक्ल, क्षेत्राधिकारी