ETV Bharat / state

कलयुग के 'कपूत' ने अपनी ही मां को किया भिखारी बनने पर मजबूर - सुल्तानपुर समाचार

लम्भुआ कोतवाली के रामगढ़ में 70 वर्षीय मां को उसी के बेटे ने भिखारी बनने पर मजबूर कर दिया. बेटे और बहू ने मां को घर से बाहर निकाल दिया जो भीख मांगने पर मजबूर थी. इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीएम ने अपने दफ्तर में बेटे और बहू को फटकार लगाई.

मां को किया भिखारी बनने पर मजबूर
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 10:48 AM IST

Updated : Jun 30, 2019, 1:08 PM IST

सुल्तानपुर: मां-बेटे का रिश्ता अटूट होता है, लेकिन यहां एक बेटे ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया. लम्भुआ कोतवाली के रामगढ़ में एक बेटे ने पत्नि के कहने में आकर मां को भिखारी बना दिया. इस मामले को सुलझाने के लिए जिले की डीएम ने बेटे और बहू को बुलाकर जमकर फटकारा और वरिष्ठ नागरिक का दर्जा देते हुए मां को फिर से घर भेजा.

डीएम ने बेटे और बहु को फटकारा.

जानें क्या है पूरा मामला

  • लम्भुआ कोतवाली के रामगढ़ में 70 वर्षीय मां को उसी के बेटे ने भिखारी बनने पर मजबूर कर दिया.
  • बेटे और बहू ने मां को घर से बाहर निकाल दिया जो भीख मांगने पर मजबूर थी.
  • इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीएम ने अपने दफ्तर में बेटे और बहू को फटकार लगाई.
  • इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीएम ने बूढ़ी मां के साथ न्याय किया.
  • डीएम ने बेटे और बहु को फटकार लगाकर बूढ़ी मां को घर भेज दिया.

सुल्तानपुर: मां-बेटे का रिश्ता अटूट होता है, लेकिन यहां एक बेटे ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया. लम्भुआ कोतवाली के रामगढ़ में एक बेटे ने पत्नि के कहने में आकर मां को भिखारी बना दिया. इस मामले को सुलझाने के लिए जिले की डीएम ने बेटे और बहू को बुलाकर जमकर फटकारा और वरिष्ठ नागरिक का दर्जा देते हुए मां को फिर से घर भेजा.

डीएम ने बेटे और बहु को फटकारा.

जानें क्या है पूरा मामला

  • लम्भुआ कोतवाली के रामगढ़ में 70 वर्षीय मां को उसी के बेटे ने भिखारी बनने पर मजबूर कर दिया.
  • बेटे और बहू ने मां को घर से बाहर निकाल दिया जो भीख मांगने पर मजबूर थी.
  • इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीएम ने अपने दफ्तर में बेटे और बहू को फटकार लगाई.
  • इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीएम ने बूढ़ी मां के साथ न्याय किया.
  • डीएम ने बेटे और बहु को फटकार लगाकर बूढ़ी मां को घर भेज दिया.
Intro:कलियुगी बेटा ; बीवी के कहने पर मां को बनाया भिखारी, डीएम ने दिलाया न्याय।

 


सुल्तानपुर. मां-बेटे का रिश्ता अटूट होता है, लेकिन यहां एक बेटे ने इस रिश्ते को कलंकित किया। उसने जिस मां ने कोख से जन्म दिया। उसे बुढ़ापे में घर से बाहर निकाल दिया। एक साल से वो मां दर-दर की ठोकर खाते हुए भीख मांगकर गुजारा किया। मामला जिले की डीएम सी इंदुमति के जनता दरबार में पहुंचा तो डीएम ने बेटे और बहू को बुलाकर जमकर फटकारा। वरिष्ठ नागरिक का दर्जा देते हुए मां को फिर से घर की छत के नीचे भेजा। 


Body:आज डीएम के जनता दरबार में लम्भुआ कोतवाली के रामगढ़ की कलावती (70 वर्ष) जुड़ा मामला सुर्खियों में था। एक बेटे और बहू ने मां को घर से बाहर निकाल दिया था जो भीख मांगने पर मजबूर थी। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीएम ने बेटे और बहू को फटकार लगया। कहा कि तुम्हें इसी मां ने कोख से जन्म दिया है जो तुम अपनी बूढ़ी मां के साथ अत्याचार कर रहे हो। अपनी मां को घर पर नहीं रहने देते हो साल भर से भिखारी की तरह वह घूम रही है। 181 की टीम जो मौके पर सत्यता का पटा करने गई थी, उसको तुम हड़का रहे थे।  गांव वालों ने और तुम्हारी मां ने सारी सत्यता बता दिया है। तुम अपनी मां की सेवा करो क्योंकि वही तुम्हारी जन्मदाता तुम जैसा बेटा बहू के साथ सीनियर सिटीजन एक्ट 2018 के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। साल भर पहले भी तुम जिलाधिकारी कार्यालय में आकर के समझौता किए थे लेकिन जब अधिकारी का ट्रांसफर हो जाता है तुम फिर उसी पुराने रवैए पर आ जाते हो इसी मां ने तुम को दूध पिला कर बड़ा किया है।  बीवी आ गई तो क्या मां को भूल जाओगे तुम सिर्फ अपनी माता और तुम अपनी सास का ख्याल रखो इनको अपने घर पर रहने दो क्योकि घर इन्ही का है हम यही प्रयास कर रहे है। तुम बेटा बहू और मां तीनो लोग एक साथ रहो क्या बीवी के आ जाने के बाद मां का रिश्ता खत्म हो जाता है। नहीं अन्यथा आने वाली पीढ़ियां जो देख रही है वही करेंगी। अगर तुम नहीं सुधरोगे तो तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ईश्वर से न्याय मिले या न मिले लेकिन अब मैं आ गई हूं इस बूढ़ी मां को न्याय अवश्य दिलाऊगी। Conclusion:
Last Updated : Jun 30, 2019, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.