ETV Bharat / state

सुलतानपुर: कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आए समाजसेवी, डीएम को सौंपा चेक

देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं इसको देखते हुए सुलतानपुर के जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए संपन्न वर्ग के लोगों से मुख्यमंत्री केयर फंड में दान करने का अनुरोध किया है. जिसके बाद कई लोग मदद के लिए आगे आए हैं.

sultanpur latest news
समाजसेवियों ने डीएम को सौंपा चेक.
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 5:18 PM IST

सुलतानपुर: जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए समाजसेवी समेत संपन्न वर्ग के लोगों से मुख्यमंत्री केयर फंड में दान करने का अनुरोध किया है. उनके आह्वान पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, प्रतिष्ठित व्यक्ति, स्कूल-कॉलेज के प्रबंधक सामने आए हैं. इन लोगों ने जिलाधिकारी को चेक देकर कोरोना वायरस से हो रही लड़ाई में साथ देने का वादा किया है.

समाजसेवियों ने डीएम को सौंपा चेक.

कांग्रेस के पूर्व मंत्री मोहित अहमद की तरफ से एक लाख की सहायता धनराशि जिलाधिकारी सी इंदुमती को प्रदान की गई. इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. ग्रुप ऑफ स्पेक्ट्रम के प्रबंधक अनूप मिश्रा की तरफ से 51 हजार का चेक जिला प्रशासन को सौंपा गया. आलोक प्रोजेक्ट की तरफ से 51 हजार का चेक सौंपा गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई : जानें, लॉकडाउन के दौरान किन चीजों की छूट मिलेगी

इसके अलावा गोपाल पब्लिक स्कूल के प्रबंध की तरफ से 51 हजार की धनराशि प्रदान की गई है. जिलाधिकारी के पेशकार की तरफ से 10 हजार सीएम केयर फंड में जमा कराया गया. वहीं प्रधान संघ की तरफ से प्रधान रिंकू सिंह कटांवा 71 हजार का चेक अन्य प्रधानों के साथ डीएम को सौंपा.

जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि प्रधान संघ, विभिन्न निजी ग्रुप और पूर्व मंत्री की तरफ से सहायता धनराशि प्रदान की गई है. लोगों से आह्वान किया गया है कि यह मुश्किल की घड़ी है. लोग मुख्यमंत्री केयर फंड में खुलकर दान दें.

सुलतानपुर: जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए समाजसेवी समेत संपन्न वर्ग के लोगों से मुख्यमंत्री केयर फंड में दान करने का अनुरोध किया है. उनके आह्वान पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, प्रतिष्ठित व्यक्ति, स्कूल-कॉलेज के प्रबंधक सामने आए हैं. इन लोगों ने जिलाधिकारी को चेक देकर कोरोना वायरस से हो रही लड़ाई में साथ देने का वादा किया है.

समाजसेवियों ने डीएम को सौंपा चेक.

कांग्रेस के पूर्व मंत्री मोहित अहमद की तरफ से एक लाख की सहायता धनराशि जिलाधिकारी सी इंदुमती को प्रदान की गई. इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. ग्रुप ऑफ स्पेक्ट्रम के प्रबंधक अनूप मिश्रा की तरफ से 51 हजार का चेक जिला प्रशासन को सौंपा गया. आलोक प्रोजेक्ट की तरफ से 51 हजार का चेक सौंपा गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई : जानें, लॉकडाउन के दौरान किन चीजों की छूट मिलेगी

इसके अलावा गोपाल पब्लिक स्कूल के प्रबंध की तरफ से 51 हजार की धनराशि प्रदान की गई है. जिलाधिकारी के पेशकार की तरफ से 10 हजार सीएम केयर फंड में जमा कराया गया. वहीं प्रधान संघ की तरफ से प्रधान रिंकू सिंह कटांवा 71 हजार का चेक अन्य प्रधानों के साथ डीएम को सौंपा.

जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि प्रधान संघ, विभिन्न निजी ग्रुप और पूर्व मंत्री की तरफ से सहायता धनराशि प्रदान की गई है. लोगों से आह्वान किया गया है कि यह मुश्किल की घड़ी है. लोग मुख्यमंत्री केयर फंड में खुलकर दान दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.