ETV Bharat / state

सुलतानपुर: थानाध्यक्ष की विदाई में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, एसपी ने किया सस्पेंड - sho praveen yadav

यूपी के सुलतानपुर की चांदा कोतवाली के थानाध्यक्ष को ल़ॉकडाउन में लापरवाही बरतने पर एसपी शिव हरी मीणा ने बुधवार की सुबह लाइन हाजिर कर दिया था. जिसके बाद बुधवार शाम को थानाध्यक्ष प्रवीण यादव की चांदा कोतवाली से विदाई हुई. इस विदाई समारोह में न तो लॉकडाउन का ख्याल रखा गया और न ही कहीं सोशल डिस्टेंस दिखा. एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है.

Breaking News
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 6:55 PM IST

सुलतानपुर:जहां पूरे देश में कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन लागू है और सरकार-प्रशासन लगातार सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील कर रहा है. वहीं दूसरी ओर जिले में लॉकडाउन का पालन करने वाले शासनादेश का मखौल उड़ा रहे हैं. मामला चांदा कोतवाली से जुड़ा हुआ है. जहां पर थानाध्यक्ष को लापरवाही बरतने पर एसपी शिव हरी मीणा ने बुधवार की सुबह लाइन हाजिर कर दिया था. जिसके बाद बुधवार को थानाध्यक्ष प्रवीण यादव की चांदा कोतवाली से विदाई हुई. जिसमें उनकी शाही अंदाज में विदाई की गई. इस दौरान न तो लॉकडाउन का ख्याल रखा गया और न ही कहीं सोशल डिस्टेंस दिखा. उनके समर्थक ऐसे उनका स्वागत करते हुए निकले, जैसे किसी बड़े राष्ट्रीय नेता और विधायक, सांसदों का सड़क पर स्वागत समारोह आयोजित किया जाता है.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: एसओ की विदाई में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, देखें वीडियो

जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने लाइन हाजिर कोतवाल को सस्पेंड कर दिया. विभागीय अफसरों के मुताबिक उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है. कई बार सूचना देने के बाद भी पुलिस मीडिया सेल की तरफ से कोई अधिकृत बयान वीडियो के तौर पर जारी नहीं किया गया. वहीं पीआरओ की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कोतवाल को सस्पेंड करने की सूचना दी गई है.

सुलतानपुर:जहां पूरे देश में कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन लागू है और सरकार-प्रशासन लगातार सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील कर रहा है. वहीं दूसरी ओर जिले में लॉकडाउन का पालन करने वाले शासनादेश का मखौल उड़ा रहे हैं. मामला चांदा कोतवाली से जुड़ा हुआ है. जहां पर थानाध्यक्ष को लापरवाही बरतने पर एसपी शिव हरी मीणा ने बुधवार की सुबह लाइन हाजिर कर दिया था. जिसके बाद बुधवार को थानाध्यक्ष प्रवीण यादव की चांदा कोतवाली से विदाई हुई. जिसमें उनकी शाही अंदाज में विदाई की गई. इस दौरान न तो लॉकडाउन का ख्याल रखा गया और न ही कहीं सोशल डिस्टेंस दिखा. उनके समर्थक ऐसे उनका स्वागत करते हुए निकले, जैसे किसी बड़े राष्ट्रीय नेता और विधायक, सांसदों का सड़क पर स्वागत समारोह आयोजित किया जाता है.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: एसओ की विदाई में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, देखें वीडियो

जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने लाइन हाजिर कोतवाल को सस्पेंड कर दिया. विभागीय अफसरों के मुताबिक उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है. कई बार सूचना देने के बाद भी पुलिस मीडिया सेल की तरफ से कोई अधिकृत बयान वीडियो के तौर पर जारी नहीं किया गया. वहीं पीआरओ की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कोतवाल को सस्पेंड करने की सूचना दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.