सुलतानपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी हुआ है. इसके बाद भी जिले में कुछ स्कूल खुले रहे. इस विद्यालयों के खिलाफ डीएम ने कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी की है.
बावजूद शासनादेश के शहरी क्षेत्र में कई ऐसे विद्यालय मिले, जो खुले रहे. शिक्षिकाएं और बच्चे आते जाते मिले, जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया. इन विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी कर डीआईओएस को अनुपालन का निर्देश दिया है.
पढ़ें: महाराजगंज और गोरखपुर में चल रही मास्क और सेनिटाइजर की कालाबजारी
मामला शहर के महुआरिया क्षेत्र में संचालित निजी विद्यालयों से जुड़ा हुआ है, जो शासनादेश के बावजूद विद्यालय खोले हुए हैं और शिक्षण कार्य करा रहे हैं. इसकी वजह से प्रशासन की एक जगह भीड़ नहीं इकट्ठा होने देने की पहल बेअसर होती जा रही है.
डीएम इंदुमती ने इस मामले पर कहा कि कुछ विद्यालय खुले मिले हैं, जिनके प्रबंधकों से वार्ता की गई है. इन्हें विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक को बुलाकर कार्रवाई करते हुए विद्यालय बंद कराने को कहा गया है. शोकॉज नोटिस जारी किया गया है.