ETV Bharat / state

Scam In Kasturba Gandhi School: एडी बेसिक बोले- शासन को भेजी जा रही रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की तरफ से कस्तूरबा गांधी विद्यालय (Kasturba Gandhi School) में हुए घोटाले पर सवाल उठाए थे. घोटाला प्रकरण में एडी बेसिक सुलतानपुर जांच करने पहुंचे. खर्च, मौजूद स्टाक की पड़ताल के आधार पर शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही. एडी ने कहा कि आय व्यय का ब्यौरा खंगाला गया.

sultanpur news  sultanpur latest news  Scam In Kasturba Gandhi School  Kasturba Gandhi residential girls School news  Kasturba Gandhi girls School sultanpur  सुलतानपुर खबर  कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घोटाला  कस्तूरबा गांधी विद्यालय में घोटाला
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घोटाला.
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:11 PM IST

सुलतानपुरः राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi School) में स्कूल बंदी के दौरान लगभग 44 लाख की अनियमितता का मुद्दा उठाया था. शासन के संज्ञान में लेने के बाद एडी बेसिक मनोज गिरी सुलतानपुर पहुंचे. उन्होंने कूरेभार और भदैंया ब्लॉक में स्थित कस्तूरबा विद्यालय की पड़ताल की. एसएसए कार्यालय में बीएसए दीवान सिंह और वित्त एवं लेखाधिकारी राम यश यादव के साथ पत्रावली जांच की.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घोटाला.

जांच पड़ताल के दौरान विभाग में हड़कंप का माहौल देखा गया. सभी उप जिलाधिकारियों को डीएम रवीश गुप्ता की तरफ से क्रास चेकिंग के लिए लगाया गया है. सभी कस्तूरबा विद्यालय की जांच करने एसडीएम पहुंचे. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई प्रचलित है. हालांकि अभी अधिकारी बयान देने से गुरेज कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 'यूपी के 18 जिलों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 9 करोड़ का घोटाला'

एडी बेसिक मनोज गिरी ने कहा कि बीते फरवरी और मार्च माह में खाद्य सामग्री मिली थी और स्टेशनरी समेत अन्य सामग्रियों में साल भर का बजट और सामग्री प्रदान की गई थी. कितना मद मिला है, कितना खर्च हुआ है, खरीद और बचे हुए सामान की पड़ताल की जा रही है. विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.

सुलतानपुरः राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi School) में स्कूल बंदी के दौरान लगभग 44 लाख की अनियमितता का मुद्दा उठाया था. शासन के संज्ञान में लेने के बाद एडी बेसिक मनोज गिरी सुलतानपुर पहुंचे. उन्होंने कूरेभार और भदैंया ब्लॉक में स्थित कस्तूरबा विद्यालय की पड़ताल की. एसएसए कार्यालय में बीएसए दीवान सिंह और वित्त एवं लेखाधिकारी राम यश यादव के साथ पत्रावली जांच की.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घोटाला.

जांच पड़ताल के दौरान विभाग में हड़कंप का माहौल देखा गया. सभी उप जिलाधिकारियों को डीएम रवीश गुप्ता की तरफ से क्रास चेकिंग के लिए लगाया गया है. सभी कस्तूरबा विद्यालय की जांच करने एसडीएम पहुंचे. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई प्रचलित है. हालांकि अभी अधिकारी बयान देने से गुरेज कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 'यूपी के 18 जिलों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 9 करोड़ का घोटाला'

एडी बेसिक मनोज गिरी ने कहा कि बीते फरवरी और मार्च माह में खाद्य सामग्री मिली थी और स्टेशनरी समेत अन्य सामग्रियों में साल भर का बजट और सामग्री प्रदान की गई थी. कितना मद मिला है, कितना खर्च हुआ है, खरीद और बचे हुए सामान की पड़ताल की जा रही है. विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.