सुलतानपुरः राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi School) में स्कूल बंदी के दौरान लगभग 44 लाख की अनियमितता का मुद्दा उठाया था. शासन के संज्ञान में लेने के बाद एडी बेसिक मनोज गिरी सुलतानपुर पहुंचे. उन्होंने कूरेभार और भदैंया ब्लॉक में स्थित कस्तूरबा विद्यालय की पड़ताल की. एसएसए कार्यालय में बीएसए दीवान सिंह और वित्त एवं लेखाधिकारी राम यश यादव के साथ पत्रावली जांच की.
जांच पड़ताल के दौरान विभाग में हड़कंप का माहौल देखा गया. सभी उप जिलाधिकारियों को डीएम रवीश गुप्ता की तरफ से क्रास चेकिंग के लिए लगाया गया है. सभी कस्तूरबा विद्यालय की जांच करने एसडीएम पहुंचे. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई प्रचलित है. हालांकि अभी अधिकारी बयान देने से गुरेज कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- 'यूपी के 18 जिलों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 9 करोड़ का घोटाला'
एडी बेसिक मनोज गिरी ने कहा कि बीते फरवरी और मार्च माह में खाद्य सामग्री मिली थी और स्टेशनरी समेत अन्य सामग्रियों में साल भर का बजट और सामग्री प्रदान की गई थी. कितना मद मिला है, कितना खर्च हुआ है, खरीद और बचे हुए सामान की पड़ताल की जा रही है. विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.