ETV Bharat / state

सुलतानपुर: सैनिटाइजर योद्धा शहर से खत्म करेंगे कोरोना संक्रमण

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में सैनिटाइजर योद्धा अब शहर से कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करेंगे. नगर पालिका में 26 सैनिटाइजर योद्धा टीम बनाई गई है.

सैनिटाइजर योद्धा
सैनिटाइजर योद्धा
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 5:45 PM IST

सुलतानपुर: कोरोना वायरस के प्रसार और प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए नगर पालिका में 26 सैनिटाइजर योद्धाओं की टीम बनाई गई है. वहीं सूडानी प्रतिनिधिमंडल के रहने वाले वार्ड खैराबाद में 2 टीमें लगाई गई हैं. यहां विशेष रूप से सैनिटाइजेशन अभियान चलेगा.

सैनिटाइजर योद्धा शहर से खत्म करेंगे कोरोना संक्रमण

नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल की अध्यक्षता में ये सैनिटाइजर योद्धा चयनित किए गए हैं. नगर पालिका से सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर खड़ा कर इन्हें सैनिटाइज करने के बारीकी पहलुओं से अवगत कराया गया है. यह टीमें अलग-अलग सभी वार्ड में अपना-अपना काम करेंगे. शाम को डीपीएम साधना सिंह को रिपोर्ट करेंगे, जिससे शासन को इसकी अपडेट स्थिति भेजी जाएगी.

जिला अधिकारी सी इंदुमती ने भी इस टीम को अपनी सहमति दी है और इन्हें प्रशासन की तरफ से बेहतरीन टिप्स दिए गए हैं, जिससे सैनिटाइज प्रक्रिया में बेहतर कार्य करें और शहर को संक्रमण से मुक्त किया जा सके.

25 वार्ड के लिए विशेष अभियान नियत किया गया है. इस टीम को नगरपालिका से रवाना किया गया है. सभी वार्ड सैनिटाइज किए जाएंगे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी टीम के साथ लगाई गई है, जहां वाहन नहीं जा सकेगा वहां मैनुअल ढंग से सैनिटाइजर योद्धा अपना काम करेंगे. सूड़ानी नागरिकों के क्षेत्र में एक टीम अतिरिक्त लगाई गई है.
बबीता जायसवाल, चेयरमैन नगर पालिका परिषद

सुलतानपुर: कोरोना वायरस के प्रसार और प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए नगर पालिका में 26 सैनिटाइजर योद्धाओं की टीम बनाई गई है. वहीं सूडानी प्रतिनिधिमंडल के रहने वाले वार्ड खैराबाद में 2 टीमें लगाई गई हैं. यहां विशेष रूप से सैनिटाइजेशन अभियान चलेगा.

सैनिटाइजर योद्धा शहर से खत्म करेंगे कोरोना संक्रमण

नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल की अध्यक्षता में ये सैनिटाइजर योद्धा चयनित किए गए हैं. नगर पालिका से सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर खड़ा कर इन्हें सैनिटाइज करने के बारीकी पहलुओं से अवगत कराया गया है. यह टीमें अलग-अलग सभी वार्ड में अपना-अपना काम करेंगे. शाम को डीपीएम साधना सिंह को रिपोर्ट करेंगे, जिससे शासन को इसकी अपडेट स्थिति भेजी जाएगी.

जिला अधिकारी सी इंदुमती ने भी इस टीम को अपनी सहमति दी है और इन्हें प्रशासन की तरफ से बेहतरीन टिप्स दिए गए हैं, जिससे सैनिटाइज प्रक्रिया में बेहतर कार्य करें और शहर को संक्रमण से मुक्त किया जा सके.

25 वार्ड के लिए विशेष अभियान नियत किया गया है. इस टीम को नगरपालिका से रवाना किया गया है. सभी वार्ड सैनिटाइज किए जाएंगे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी टीम के साथ लगाई गई है, जहां वाहन नहीं जा सकेगा वहां मैनुअल ढंग से सैनिटाइजर योद्धा अपना काम करेंगे. सूड़ानी नागरिकों के क्षेत्र में एक टीम अतिरिक्त लगाई गई है.
बबीता जायसवाल, चेयरमैन नगर पालिका परिषद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.