ETV Bharat / state

सुलतानपुर में दिनदहाड़े साढ़े तीन लाख की टप्पेबाजी, CCTV में कैद हुई घटना - Looted money from bike in Sultanpur

सुलतानपुर में दिनदहाड़े साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए गए. पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
सुलतानपुर में दिनदहाड़े साढ़े तीन लाख की टप्पेबाजी
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 10:28 PM IST

सुलतानपुर: जनपद में टप्पेबाजी का मामला प्रकाश में आया है. यहां दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिग्गी से आरोपी ने पैसे उड़ा दिए, जिसका वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बनके गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह अपने मित्र रामजीत मौर्य के साथ शुक्रवार दोपहर बैंक पहुंचे. उन्होंने बैंक से लगभग साढ़े तीन लाख रूपये निकाले. ओमप्रकाश सिंह के अनुसार बैंक से निकलकर वह साथी के साथ ब्लॉक के पास काम से पहुंचे और एक दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर दी.

कहा कि जब काम करके जब वापस आए तो देखा कि डिग्गी खुली हुई थी, जिसमें पैसे नहीं थे. पास लगे दुकान पर सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो एक व्यक्ति पैसे निकालते हुए दिखाई दिया. इसी आधार पर पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बरेली जोन में धर्मांतरण कराने वालों पर पुलिस सख्त, अब तक 115 आरोपी भेजे गए जेल

सुलतानपुर: जनपद में टप्पेबाजी का मामला प्रकाश में आया है. यहां दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिग्गी से आरोपी ने पैसे उड़ा दिए, जिसका वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बनके गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह अपने मित्र रामजीत मौर्य के साथ शुक्रवार दोपहर बैंक पहुंचे. उन्होंने बैंक से लगभग साढ़े तीन लाख रूपये निकाले. ओमप्रकाश सिंह के अनुसार बैंक से निकलकर वह साथी के साथ ब्लॉक के पास काम से पहुंचे और एक दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर दी.

कहा कि जब काम करके जब वापस आए तो देखा कि डिग्गी खुली हुई थी, जिसमें पैसे नहीं थे. पास लगे दुकान पर सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो एक व्यक्ति पैसे निकालते हुए दिखाई दिया. इसी आधार पर पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बरेली जोन में धर्मांतरण कराने वालों पर पुलिस सख्त, अब तक 115 आरोपी भेजे गए जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.