सुलतानपुर: सड़कों को विकास का पहला आधार माना जाता है. जहां से परिवहन का पहिया घूमता है, लेकिन यहां भ्रष्टाचार चरम पर है. मामला कुड़वार ब्लॉक से जुड़ा हुआ है. जहां पर निर्माण के 2 दिन के भीतर ही सड़क उखड़ने लगी है. पूरे मामले को अधिशासी अभियंता ने गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए हैं.
अधिशासी अभियंता ने दिए जांच के आदेश
मामला कुड़वार ब्लाक के राजापुर कोटा संपर्क मार्ग से जुड़ा हुआ है. जहां पर 300 मीटर की संपर्क मार्ग की स्वीकृति पीडब्ल्यूडी की तरफ से जारी की गई. 15 लाख 15 हजार के इस बजट से लोगों का आवागमन बेहतर किया जाना था, लेकिन निर्माण के चंद दिनों के भीतर ही भ्रष्टाचार के घुन लग गए और सड़क उखड़ने लगी. ऐसे में विकास का पहिया कितना दूर चलेगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. पूरे मामले में अधिशासी अभियंता ने जांच के आदेश दिए हैं. विभागीय जांच शुरू होने से संस्था में हलचल देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-महिला को मिली एसिड अटैक की धमकी, पति बोला- मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा
सड़क निर्माण की जांच पड़ताल हम लोग भी करते रहते हैं. सड़क निर्माण में अनियमितता की बात सामने आई है. इसकी जांच कराई जा रही है. यदि जांच में ठेकेदार दोषी मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-रविकांत रजक, अधिशासी अभियंता