ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आपस में भिड़ीं कारें, चार लोग घायल - Latest Sultanpur News

सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली (Jaisinghpur Kotwali Sultanpur) क्षेत्र के पास में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) पर घने कोहरे के कारण कई कारें आपस में टकरा गईं. इस सड़क हादसे में चार से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.

etv bharat
Car Accident
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 1:08 PM IST

सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) पर घने कोहरे के चलते आपस में कई कारों की आपस में भिड़ंत हो गईं. इस सड़क हादसे (Car Accident expressway) में 4 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस-वे से हटाकर यातायात बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा है.


हादसा सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली (Jaisinghpur Kotwali Sultanpur) क्षेत्र के दरपीपुर गांव के पास का है. शुक्रवार की भोर में घने कोहरे के चलते चालक अनियंत्रित हो गया. इस दौरान चालक ने आपा खो दिया और अचानक ब्रेक मारी. इस बीच पीछे से आ रहे वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस हादसे की सूचना पर थाना अध्यक्ष जयसिंहपुर अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस बल की मदद से यातायात बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक मार देने से पीछे चल रहे हल्के वाहन आपस में टकरा गए. लखनऊ की तरफ जाने वाली लेन में हादसा होने से थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया है. हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग भी मौके पर दौड़ कर आए और राहत बचाव कार्य में मदद करने लगे. घटना को लेकर स्थानीय थानों को अलर्ट किया गया है. वहीं क्षेत्राधिकारी डॉक्टर कृष्णकांत सरोज ने घने कोहरे में वाहनों के सकुशल आवागमन को लेकर स्कार्ट और पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: भीषण हादसाः कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत और एक घायल


क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि घने कोहरे के चलते आगे पीछे वाहन टकरा गए हैं, जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. इन्हें हटाकर लखनऊ जाने वाले रास्ते को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वाहनों के आवागमन को बहाल करने के लिए स्थानीय पुलिस तैनात की गई है. वहीं घायलों को अस्पताल भेजा गया है.

सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) पर घने कोहरे के चलते आपस में कई कारों की आपस में भिड़ंत हो गईं. इस सड़क हादसे (Car Accident expressway) में 4 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस-वे से हटाकर यातायात बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा है.


हादसा सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली (Jaisinghpur Kotwali Sultanpur) क्षेत्र के दरपीपुर गांव के पास का है. शुक्रवार की भोर में घने कोहरे के चलते चालक अनियंत्रित हो गया. इस दौरान चालक ने आपा खो दिया और अचानक ब्रेक मारी. इस बीच पीछे से आ रहे वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस हादसे की सूचना पर थाना अध्यक्ष जयसिंहपुर अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस बल की मदद से यातायात बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक मार देने से पीछे चल रहे हल्के वाहन आपस में टकरा गए. लखनऊ की तरफ जाने वाली लेन में हादसा होने से थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया है. हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग भी मौके पर दौड़ कर आए और राहत बचाव कार्य में मदद करने लगे. घटना को लेकर स्थानीय थानों को अलर्ट किया गया है. वहीं क्षेत्राधिकारी डॉक्टर कृष्णकांत सरोज ने घने कोहरे में वाहनों के सकुशल आवागमन को लेकर स्कार्ट और पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: भीषण हादसाः कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत और एक घायल


क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि घने कोहरे के चलते आगे पीछे वाहन टकरा गए हैं, जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. इन्हें हटाकर लखनऊ जाने वाले रास्ते को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वाहनों के आवागमन को बहाल करने के लिए स्थानीय पुलिस तैनात की गई है. वहीं घायलों को अस्पताल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.