ETV Bharat / state

सुलतानपुर में ट्रक ने ARTO के कॉन्स्टेबल और ड्राइवर को रौंदा, दोनों की मौत - road acccident in sultanpur

सुलतानपुर में लखनऊ बलिया हाईवे पर चेकिंग कर लौट रहे एआरटीओ दल को ट्रक चालक ने आज सुबह रौंद दिया. इस हादसे में चालक सहित सिपाही की मौत हो गई. वहीं, एआरटीओ प्रवर्तन बाल-बाल बच गए.

सुलतानपुर सड़क हादसा
सुलतानपुर सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 12:56 PM IST

सुलतानपुर: लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग से लौट रहे एआरटीओ प्रवर्तन दल को मंगलवार भोर में ट्रक चालक ने रौंद दिया. घटना में संविदा चालक की और लखनऊ निवासी सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है. साथ ही फरार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं, लघुशंका जाने की वजह से एआरटीओ प्रवर्तन आरके वर्मा की जान बच गई. सिपाही की मौत की खबर से लखनऊ में उसके आवास पर कोहराम मच गया है.

एआरटीओ प्रवर्तन आरके वर्मा लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उधमपुर चौराहे के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने प्रवर्तन दल की गाड़ी को रौंद दिया. घटना में प्रवर्तन दल की गाड़ी चला रहे संविदा चालक अब्दुल मोमिन खान निवासी शास्त्री नगर थाना कोतवाली नगर और कॉन्स्टेबल अरुण सिंह निवासी बीकेटी लखनऊ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चेकिंग से लौटने के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन आरके वर्मा को लघुशंका लग गई. वे गाड़ी किनारे खड़ी कर सड़क किनारे चले गए. इसी बीच ट्रक आया और उसने वाहन को टक्कर मार दी. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है.

जानकारी देते एआरटीओ प्रवर्तन और सीओ.

गोसाईगंज थानाध्यक्ष संदीप राय ने बताया कि सुल्तानपुर से कादीपुर की तरफ जा रहे ट्रक का पता रायबरेली जिले से जोड़ हुआ है. बहरहाल, पूरे मामले में पुलिस ट्रक मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. चालक फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

सीओ कृष्णकांत सरोज ने बताया कि उनको सुबह भोर में सूचना मिली कि एआरटीओ की गाड़ी का एसीडेंट हुआ है. इसके बाद मौके पर पुलिस बल पहुंच गया. एआरटीओ को कोई चोट नहीं लगी है. गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. एआरटीओ आरके वर्मा रात में चेकिंग के लिए निकले हुए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग से लौट रहे एआरटीओ प्रवर्तन दल को मंगलवार भोर में ट्रक चालक ने रौंद दिया. घटना में संविदा चालक की और लखनऊ निवासी सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है. साथ ही फरार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं, लघुशंका जाने की वजह से एआरटीओ प्रवर्तन आरके वर्मा की जान बच गई. सिपाही की मौत की खबर से लखनऊ में उसके आवास पर कोहराम मच गया है.

एआरटीओ प्रवर्तन आरके वर्मा लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उधमपुर चौराहे के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने प्रवर्तन दल की गाड़ी को रौंद दिया. घटना में प्रवर्तन दल की गाड़ी चला रहे संविदा चालक अब्दुल मोमिन खान निवासी शास्त्री नगर थाना कोतवाली नगर और कॉन्स्टेबल अरुण सिंह निवासी बीकेटी लखनऊ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चेकिंग से लौटने के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन आरके वर्मा को लघुशंका लग गई. वे गाड़ी किनारे खड़ी कर सड़क किनारे चले गए. इसी बीच ट्रक आया और उसने वाहन को टक्कर मार दी. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है.

जानकारी देते एआरटीओ प्रवर्तन और सीओ.

गोसाईगंज थानाध्यक्ष संदीप राय ने बताया कि सुल्तानपुर से कादीपुर की तरफ जा रहे ट्रक का पता रायबरेली जिले से जोड़ हुआ है. बहरहाल, पूरे मामले में पुलिस ट्रक मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. चालक फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

सीओ कृष्णकांत सरोज ने बताया कि उनको सुबह भोर में सूचना मिली कि एआरटीओ की गाड़ी का एसीडेंट हुआ है. इसके बाद मौके पर पुलिस बल पहुंच गया. एआरटीओ को कोई चोट नहीं लगी है. गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. एआरटीओ आरके वर्मा रात में चेकिंग के लिए निकले हुए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 26, 2022, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.