सुलतानपुर: जयसिंहपुर तहसील के पीढ़ी गांव के निकट के स्थानीय नेता धर्मेंद्र सिंह ने 35 गांवों को तालाबंदी के दौरान पेट भरने का निर्णय लिया है. इसके लिए उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की मदद लेकर दोनों वक्त का भोजन तैयार करने के लिए लंच पैकेट बनाने की प्रक्रिया शुरू करा दी है.
इसके अलावा आर्थिक रुप से बेहद तंग लोगों को राशन सामग्री भी दी जा रही है. समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि लाकडॉउन के दौरान दिल्ली और मुंबई कमाने गए लोग घरों को लौट आए हैं. ऐसे में उनके सामने भोजन और खाने की समस्या हो गई है.
लॉकडाउन शुरू होते ही गांवों साबुन बंटवाया गया, जिससे कोई संक्रमण की चपेट में न आए. लोगों को सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए जागरूक भी किया गया. कोई भूखा न रहे इसके लिए लंच पैकेट बनवाए जा रहे हैं और सूखा राशन भी वितरित कराया जा रहा है.