सुलतानपुरः मंगलवार को रेल महाप्रबंधक टीपी सिंह सुलतानपुर जंक्शन पहुंचे. उन्होंने इंजीनियरिंग, परिचालन, सिग्नल, रेल पथ , यात्री सुविधा, वाणिज्य समेत अन्य विभागाध्यक्षों के साथ विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. स्टेशन पर उतरते ही वह सीधे वाशिंग लाइन पहुंचे. वहां व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इसके बाद रेलवे अस्पताल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
रेल महाप्रबंधक ने किया सुलतानपुर रेलवे स्टेशन का दौरा
इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं में बड़े स्टेशनों को तवज्जो दी जाती है. पहले बड़े स्टेशन पर व्यवस्थाएं और यात्री सुविधाएं बेहतर की जाती हैं. सुलतानपुर जंक्शन पर भी चीजें प्लान की जाएंगी और स्थापित कराई जाएंगी. रेल महाप्रबंधक के साथ निरीक्षण में उनकी टीम शामिल रही. इसके अलावा स्थानीय रेल अफसर, कर्मचारी मुस्तैद रहे. वहीं रेल यूनियनों की तरफ से विभिन्न समस्याएं उठाई गई और उसके जल्द समाधान का रेल महाप्रबंधक के आश्वासन भी दिया.