ETV Bharat / state

सुलतानपुर : नाइट कर्फ्यू का लोगों ने किया उल्लंघन, पुलिस अधीक्षक ने दी नसीहत

author img

By

Published : May 28, 2020, 11:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कोरोना के बढ़ते मामले को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इसी को लेकर बुधवार रात को गश्त पर निकले पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को नसीहत दी. उन्होंने लोगों से कहा कि ये हंसने की बात नहीं है. उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

 sultanpur news
violated night curfew news

सुलतानपुर: कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की तादाद बड़े पैमाने पर बढ़ रही है, लेकिन अब भी कई ऐसे गैर जिम्मेदार हैं जो इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं. नाइट कर्फ्यू का अनुपालन नहीं करते हुए एक युवक रात 8:00 बजे दुकान बंद करके घर लौट रहा था. युवक को रोक कर एसपी ने कड़ी नसीहत दी. एसपी ने कहा कि कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. यह हंसने का बात नहीं है. इसका पालन न करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

night curfew in sultanpur
पुलिस अधीक्षक ने नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया.

नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा बुधवार की रात शहर में गश्त पर निकले हुए थे. शाहगंज चौकी से कुछ दूरी पर स्थित बाल मंडी चौराहे के पास जांच पड़ताल हो रही थी. उसी दौरान बहुत से लोग नाइट कर्फ्यू लागू होने के बावजूद घूमते नजर आए, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उनसे पूछताछ की और हर हाल में नाइट कर्फ्यू का अनुपालन करने का निर्देश दिया.

इस दौरान एक दंपति बाइक से गुजर रहा था. युवक ने पूछने पर बताया कि अभी दुकान बंद कर लौट रहे हैं, जिस पर एसपी ने कड़ी फटकार लगाई. इस मौके पर सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला, शाह गंज चौकी प्रभारी प्रभाकांत तिवारी समेत अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे.

नाइट कर्फ्यू के दौरान सामान्य रूप से टहल रहे लोगों को रोका जा रहा है. उन्हें जागरूक किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नाइट कर्फ्यू का अनुपालन करें. फिर भी इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कराई की जा रही है.
शिव हरी मीणा, पुलिस अधीक्षक

सुलतानपुर: कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की तादाद बड़े पैमाने पर बढ़ रही है, लेकिन अब भी कई ऐसे गैर जिम्मेदार हैं जो इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं. नाइट कर्फ्यू का अनुपालन नहीं करते हुए एक युवक रात 8:00 बजे दुकान बंद करके घर लौट रहा था. युवक को रोक कर एसपी ने कड़ी नसीहत दी. एसपी ने कहा कि कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. यह हंसने का बात नहीं है. इसका पालन न करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

night curfew in sultanpur
पुलिस अधीक्षक ने नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया.

नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा बुधवार की रात शहर में गश्त पर निकले हुए थे. शाहगंज चौकी से कुछ दूरी पर स्थित बाल मंडी चौराहे के पास जांच पड़ताल हो रही थी. उसी दौरान बहुत से लोग नाइट कर्फ्यू लागू होने के बावजूद घूमते नजर आए, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उनसे पूछताछ की और हर हाल में नाइट कर्फ्यू का अनुपालन करने का निर्देश दिया.

इस दौरान एक दंपति बाइक से गुजर रहा था. युवक ने पूछने पर बताया कि अभी दुकान बंद कर लौट रहे हैं, जिस पर एसपी ने कड़ी फटकार लगाई. इस मौके पर सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला, शाह गंज चौकी प्रभारी प्रभाकांत तिवारी समेत अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे.

नाइट कर्फ्यू के दौरान सामान्य रूप से टहल रहे लोगों को रोका जा रहा है. उन्हें जागरूक किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नाइट कर्फ्यू का अनुपालन करें. फिर भी इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कराई की जा रही है.
शिव हरी मीणा, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.