ETV Bharat / state

सुलतानपुर: जेल में निरुद्ध कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेटे ने जताई हत्या की आशंका

यूपी के सुलतानपुर में बेटी की हत्या के जुर्म में जिला कारागार में निरुद्ध पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं मृतक के बेटे ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच किए जाने की मांग उठाई है. बेटे का कहना है कि मुझे अंदेशा है कि मारपीट कर मेरे पिता की हत्या कर दी गई है.

जेल में निरुद्ध पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
जेल में निरुद्ध पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:40 PM IST

सुलतानपुर: बेटी की हत्या के जुर्म में जिला कारागार में निरुद्ध पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. गंभीर स्थिति में पिता को जिला कारागार से जिला अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. वहीं मृतक के बेटे ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच किए जाने की मांग उठाई है. बेटे का कहना है कि पिता के शरीर पर जख्म के निशान हैं. मुझे अंदेशा है कि इनकी हत्या की गई है.

जेल में निरुद्ध पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

पूरा मामला जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के चोरमा गांव से जुड़ा हुआ है. जहां के स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह लंबे समय से जिला कारागार में निरुद्ध चल रहे थे. अचानक उनकी तबीयत मंगलवार की रात बिगड़ी और उन्हें बुधवार की सुबह जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बुधवार को उन्हें मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया.

बेटे ने जताई हत्या की आशंका
मृतक राजेंद्र सिंह के पुत्र अनूप सिंह का कहना है कि मेरे पिता की जिला कारागार में मौत हो गई. मौत के 1 घंटे बाद मुझे सूचना दी गई. जिस पर मैं अस्पताल पहुंचा. जहां से मुझे पंचनामा के बाद वापस लौटा दिया गया. बाद में आने की बात कही गई. कोतवाली नगर आया हूं. मैंने अपने मृत पिता के शरीर पर काले निशान देखे हैं. इसी को लेकर मैं पुलिस अधीक्षक कार्यालय यहां आया हूं. इसकी जांच कराने की मांग कर रहा हूं. मुझे अंदेशा है कि मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गई है.

हाई प्रोफाइल सपा विधायक से जुड़ा मामला
राजेंद्र सिंह की बेटी ने पूर्व में जयसिंहपुर क्षेत्र से सपा विधायक रहे अरुण वर्मा पर सन 2013 में आरोप लगाया था. संदिग्ध परिस्थितियों में राजेंद्र सिंह की बेटी की मौत 2017 में हो गई थी और मौत के पीछे उसके पिता राजेंद्र सिंह को पुलिस ने मुलजिम बना दिया था.

सुलतानपुर: बेटी की हत्या के जुर्म में जिला कारागार में निरुद्ध पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. गंभीर स्थिति में पिता को जिला कारागार से जिला अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. वहीं मृतक के बेटे ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच किए जाने की मांग उठाई है. बेटे का कहना है कि पिता के शरीर पर जख्म के निशान हैं. मुझे अंदेशा है कि इनकी हत्या की गई है.

जेल में निरुद्ध पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

पूरा मामला जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के चोरमा गांव से जुड़ा हुआ है. जहां के स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह लंबे समय से जिला कारागार में निरुद्ध चल रहे थे. अचानक उनकी तबीयत मंगलवार की रात बिगड़ी और उन्हें बुधवार की सुबह जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बुधवार को उन्हें मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया.

बेटे ने जताई हत्या की आशंका
मृतक राजेंद्र सिंह के पुत्र अनूप सिंह का कहना है कि मेरे पिता की जिला कारागार में मौत हो गई. मौत के 1 घंटे बाद मुझे सूचना दी गई. जिस पर मैं अस्पताल पहुंचा. जहां से मुझे पंचनामा के बाद वापस लौटा दिया गया. बाद में आने की बात कही गई. कोतवाली नगर आया हूं. मैंने अपने मृत पिता के शरीर पर काले निशान देखे हैं. इसी को लेकर मैं पुलिस अधीक्षक कार्यालय यहां आया हूं. इसकी जांच कराने की मांग कर रहा हूं. मुझे अंदेशा है कि मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गई है.

हाई प्रोफाइल सपा विधायक से जुड़ा मामला
राजेंद्र सिंह की बेटी ने पूर्व में जयसिंहपुर क्षेत्र से सपा विधायक रहे अरुण वर्मा पर सन 2013 में आरोप लगाया था. संदिग्ध परिस्थितियों में राजेंद्र सिंह की बेटी की मौत 2017 में हो गई थी और मौत के पीछे उसके पिता राजेंद्र सिंह को पुलिस ने मुलजिम बना दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.