सुलतानपुर: पंचायत चुनाव में पक्षकारों का भिड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला जनपद सुलतानपुर से है. यहां प्रधान की शिकायत करने पर शिकायतकर्ता के हाथ पैर समर्थकों ने तोड़ दिए. उसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल भेजा गया. सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी अभद्र व्यवहार किया गया. मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को जेल भेजा गया है.
शिकायत पर बिगड़ी स्थिति
पूरा मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के केवटली गांव से जुड़ा हुआ है. आरोपों के मुताबिक, स्थानीय निवासी मुकेश कुमार दुबे और उनके भाई सुरेश कुमार दुबे घर से बाइक से कुड़वार जा रहे थे. रास्ते में घात लगाकर बैठे पूर्व प्रधान दिनेश सिंह, उनके पुत्र मोहित, रोहित, सुमित और राजेश सिंह ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. गंभीर स्थिति में दोनों भाई जख्मी हो गए. हाथ-पैर टूटने के बाद बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल भेज दिया गया. विवाद उस समय हुआ, जब जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र पर खंड विकास अधिकारी धनपतगंज जांच के लिए स्थानीय गांव पहुंचे थे. इसी बीच दोनों पक्षों में नोकझोंक भी हुई थी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बल्दीराय थाना अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने मंगलवार को प्रधान समर्थक दिनेश सिंह, सुमित सिंह और राम लखन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.