ETV Bharat / state

सुलतानपुर: 35 लाख का अवैध अल्कोहल बरामद - illegal spirit recovered in sultanpur

सुलतानपुर-प्रतापगढ़ जिले के सीमावर्ती इलाके के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में अवैध अल्कोहल की बड़ी खेप बरामद हुई है. आबकारी और पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में 35 लाख की 7400 लीटर अवैध अल्कोहल बरामद किया है. अवैध अल्कोहल की ये खेप हरियाणा से यूपी लाई गई थी.

sultanpur news
अवैध स्प्रिट बरामद
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 1:39 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 1:59 PM IST

सुलतानपुर: प्रतापगढ़ से सटी जिले की सीमा पास कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में अवैध अल्कोहल की बड़ी खेप बरामद हुई है. हरियाणा से आयी 7400 लीटर अवैध अल्कोहल की इस खेप की कीमत 35 लाख के करीब है. आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध अल्कोहल की इस खेप को बरामद किया है. जिसके बाद अवैध शराब के गोरखधंधे की जांच कराने के लिए एसपी ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है.

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में 7400 लीटर अल्कोहल हरियाणा से चोरी-छिपे गांव के रास्ते ट्रक में रखकर लाया जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रक पलट गया. घटना के बाद चालक और खलासी ट्रक को मौके पर छोड़कर वहां फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने 75 छोटे ड्रम और 25 बड़े ड्रम में भरे अल्कोहल को बरामद किया. जिसके बाद अल्कोहल भरी ट्रक को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रंकेडीह इलाके में लाया गया है. जिसकी जांच पड़ताल कोतवाली देहात पुलिस कर रही है. वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह के दिशा-निर्देश में जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हरियाणा से लाई जा रही अवैध अल्कोहल बरामद की गई है. इसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके नेटवर्क को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
-शिव हरि मीणा, पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर

सुलतानपुर: प्रतापगढ़ से सटी जिले की सीमा पास कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में अवैध अल्कोहल की बड़ी खेप बरामद हुई है. हरियाणा से आयी 7400 लीटर अवैध अल्कोहल की इस खेप की कीमत 35 लाख के करीब है. आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध अल्कोहल की इस खेप को बरामद किया है. जिसके बाद अवैध शराब के गोरखधंधे की जांच कराने के लिए एसपी ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है.

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में 7400 लीटर अल्कोहल हरियाणा से चोरी-छिपे गांव के रास्ते ट्रक में रखकर लाया जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रक पलट गया. घटना के बाद चालक और खलासी ट्रक को मौके पर छोड़कर वहां फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने 75 छोटे ड्रम और 25 बड़े ड्रम में भरे अल्कोहल को बरामद किया. जिसके बाद अल्कोहल भरी ट्रक को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रंकेडीह इलाके में लाया गया है. जिसकी जांच पड़ताल कोतवाली देहात पुलिस कर रही है. वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह के दिशा-निर्देश में जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हरियाणा से लाई जा रही अवैध अल्कोहल बरामद की गई है. इसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके नेटवर्क को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
-शिव हरि मीणा, पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर

Last Updated : Jun 19, 2020, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.