सुलतानपुर: जनपद पुलिस ने सप्ताह भर के भीतर राहुल शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मात्र 9 हजार रुपये के खातिर राहुल की हत्या करके उसके शव को जंगल में फेंका गया था.
थानाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी का कहना है कि मृतक राहुल के परिजनों द्वारा गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी. जिसके बाद से पुलिस टीम लगातार राहुल की तलाश में जुटी थी. इसी कड़ी में बुधवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि कि 28 जुलाई को भरथीपुर थाना कोतवाली निवाली बैंक फ्रेंचाइजी राहुल शर्मा देहात बैंक काउंटर बंद कर बाहर के लिए निकला था. इसी बीच उसका दोस्त तेज बहादुर तिवारी उर्फ पिंटू मिल गया. शराब पिलाने का लालच देकर राहुल को अपने साथ ले गया. बाइक से दोनों चांदा कोतवाली के छतौना कला जंगल पहुंचे, जहां पर अत्यधिक शराब पिलाने के बाद पिंटू तिवारी ने अपने साथी नंदलाल निषाद के साथ मिलकर उसका गला बेल्ट से घोंट दिया.
यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव के बाद पहली बार सीएम योगी कल जाएंगे आजमगढ़, ये है कार्यक्रम
थानाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी ने आगे कहा कि हत्या करने के बाद डेड बॉडी जंगल में फेंक दी गई, ताकि ये एक दुर्घटना लगे और किसी को कोई शक ना हो. साथ ही 9 रुपये लेकर दोनों आपस में बांटते हुए फरार हो गए. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से 3100 रुपये बरामद किए गए है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप