सुलतानपुर: बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने 20 लाख की स्मैक के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इन तस्करों द्वारा अन्य जिलों में भी मादक पदार्थों की तस्करी की जाती है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है.
बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बिहिनिदुरा के पास शुक्रवार की देर शाम सूचना मिली कि दो तस्कर बाइक से स्मैक लेकर कहीं जा रहे हैं. उन्होंने देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र और वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा को सूचना देकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर घेराबंदी कराई. इस दौरान पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाइक पर सवार दो लोगों को रोका. दोनों ही युवकों की तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से 160 ग्राम स्मैक के साथ ही एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद मिला.
बल्दीराय थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम शारदा सिंह निवासी उपरी थाना बल्दीराय और राहुल सिंह निवासी गिरधरा मऊ थाना इनायत अयोध्या बताया. तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह कई जिलों में आर्डर पर स्मैक की आपूर्ति करते हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की. थानाध्यक्ष के मुताबिक इस स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 लाख रुपये है. पुलिस दोनों ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. बता दें कि सुलतनापुर में नशा तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस के नशा मुक्ति अभियान का भी तस्करों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- 11 साल बाद आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति बरी